रांची: राजधानी खासतौर पर सुहानी मौसम के लिए जाना जाता है, लेकिन पिछले कुछ दिनों से राजधानी में लगातार बारिश हो रहीं है. जिसको लेकर मौसम काफी सुहाना हो गया है.
रांची में मौसम का बदला मिजाज, लोगों को गर्मी से मिली राहत - रांची न्यूज
रांची में पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रहीं है, जिसको लेकर मौसम काफी सुहाना हो गया है.
रांची में सुहानी मौसम
बता दें कि पिछले 2 दिनों से मौसम परिवर्तन के कारण लोगों को गर्मी से राहत भी मिल रही है. वहीं, बदलते मौसम को लेकर मौसम विभाग ने बताया कि राजधानी रांची सहित लातेहार, चतरा, हजारीबाग सहित अन्य जिलों के कुछ हिस्सों में अगले 2 से 3 घंटे तक मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभाना है.
साथ ही साथ मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि खूंटी, गुमला, सिमडेगा सहित राज्य के उत्तरी जिलों में बारिश के साथ-साथ तेज हवा और वज्रपात की भी संभावना है.