रांची: झारखंड में पिछले 24 घंटे में मॉनसून कमजोर रहा. झारखंड राज्य के कुछ स्थानों पर हल्की मध्यम दर्जे की बारिश रिकॉर्ड की गई. वहीं उत्तरी मध्य और दक्षिणी पूर्वी जिलों में कहीं-कहीं पर गर्जन के साथ हल्के मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना जताई गई है. सबसे अधिक वर्षा 70.0 MM हजारीबाग में दर्ज की गई और सबसे कम न्यूनतम तापमान 23.6℃ चाईबासा में, जबकि सबसे अधिकतम तापमान 33.2℃ जमशेदपुर में दर्ज किया गया.
मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट
मौसम विभाग ने रांची, रामगढ़, लोहरदगा, गुमला और सरायकेला-खरसावां जिले के कुछ भागों में अगले दो-तीन घंटे में मध्यम दर्जे काम एक दर्जन और वज्रपात के साथ वर्षा होने की प्रबल संभावना जताई है. इसके साथ ही मौसम विभाग ने रांची समेत इन जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है.
पढ़ें - पाक का ब्लैक लिस्टिंग से बचने का पैंतरा, दाऊद समेत कई आतंकियों पर प्रतिबंध