झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

RIMS हॉस्टल के 48 कमरों पर पास आउट छात्रों का कब्जा, जिला प्रशासन ने कराया खाली - रांची रिम्स के हॉस्टल में पास आउट छात्रों का कब्जा

रांची रिम्स के हॉस्टल नंबर-4 लावापानी में पास आउट छात्रों ने कब्जा कर रखा था. बड़गाईं सीओ के नेतृत्व में अवैध रूप से कब्जा किए गए कमरे को खाली कराने का प्रयास किया गया. इस दौरान कई कमरों का ताला तोड़कर कमरा खाली कराया गया. वहीं कुछ छात्रों को 13 फरवरी तक का अल्टीमेटम दिया गया.

possession of pass out students in 48 rooms of rims hostels in ranchi
रिम्स में मेडिकल छात्रों का हॉस्टल

By

Published : Feb 12, 2021, 8:24 AM IST

रांची:वर्षों से रिम्स के हॉस्टल में पूर्व मेडिकल छात्रों की ओर से कब्जा किए गए रूम को प्रशासन ने खाली कराया है. रिम्स के हॉस्टल नंबर-4 लावापानी में बड़गाईं सीओ शैलेश कुमार सिन्हा के नेतृत्व में अवैध रूप से कब्जे किए गए कमरे को खाली कराने का प्रयास किया गया. प्रशासन को कुल 48 कमरे खाली कराने थे, जिसमें कई कमरे को प्रशासन ने ताला तोड़कर खाली करा दिया. वहीं कुछ कमरों के लिए मेडिकल छात्रों ने समय लिया. ताला तोड़ने के बाद हॉस्टल के रुम से मिली किताब और अन्य सामानों को जब्ती सूची बनाकर रिम्स प्रबंधन को सौंप दिया गया. इसके साथ ही कमरे में नोटिस भी चिपका दिया गया.

देखें पूरी खबर
अवैध कब्जा हटाने के लिए 13 फरवरी तक का समय

रिम्स के हॉस्टल नंबर-4 में लंबे समय से स्टूडेंट्स ने कमरे में कब्जा कर रखा था. हॉस्टल के 48 कमरे में पूर्ववर्ती चिकित्सकों के नाम का ताला लगा हुआ था. रिम्स प्रबंधन ने मामले की जानकारी जिला प्रशासन को दी. एसडीओ समीरा एस ने निर्देश जारी करते हुए सीओ बड़गाईं शैलेश कुमार और कार्यपालक दंडाधिकारी सदर राकेश रंजन उरांव को कमरा खाली कराने का आदेश दिया. दोनों अधिकारियों को अवैध कब्जा हटाने के लिए 13 फरवरी तक का समय दिया गया है.

इसे भी पढ़ें-रिम्स को ई-हॉस्पिटल बनाने की प्रक्रिया शुरू, विभागों में जल्द लगाए जाएंगे कंप्यूटर

कमरा खाली करने के निर्देश

बड़गाईं सीओ शैलेश कुमार ने कहा कि पहले दिन आदेश के अनुसार सभी 48 कमरे का मुआयना किया गया और सभी बंद पाए गए. इसके साथ ही अन्य स्टूडेंट्स से भी संपर्क कर कमरा खाली करने के निर्देश दिया गया है. अगर वे दिए गए समय तक कमरा खाली नहीं करते हैं तो 12 बजे के बाद प्रशासन की टीम सभी कमरों के ताले तोड़ देगी.


48 कमरों में अवैध कब्जा
हॉस्टल नंबर-4 के कुल 48 कमरों में अवैध कब्जा है. एसडीओ की ओर से जारी आदेश में सभी कमरा नंबर का जिक्र किया गया है. इन कमरों में कमरा नंबर 7, 12, 25, 32, 33, 41, 42, 45, 46, 47, 56, 59, 70, 74, 77, 80, 83, 84, 85, 86, 92, 94, 95, 96, 97, 101, 102, 104, 106, 109, 110, 111, 112, 117, 118, 122, 124, 125, 127, 129, 130, 133, 134, 136, 139, 140, 141 और 143 शामिल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details