रांची: झारखंड की पोषण सखियां स्थाई नियुक्ति, बीमा और ड्रेस कोड की मांग को लेकर अनशन पर बैठी हैं. अनशन के 13वें दिन सोमवार को अचानक कई पोषण सखियों की तबीयत बिगड़ गई. इससे पुलिस की मदद से अनन फानन में उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया.
यह भी पढ़ेंःविधानसभा के बाहर पोषण सखियों का धरना जारी, आज करेंगी घेराव
आंदोलन में शामिल पोषण सखी ने बताया कि अन्न त्याग कर प्रदर्शन कर रही सोनी कुमारी के साथ साथ कई सखियों की तबीयत बिगड़ गई. इसके बाद पुलिस टीम की मदद से उन्हें इलाज के लिए रांची सदर अस्पताल पहुंचाया गया है. उन्होंने कहा कि हमारी वर्षों से स्थायीकरण, बीमा और ड्रेस कोड लागू करने की मांग है. लेकिन सरकार से सिर्फ आश्वासन ही मिल रहा है. उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार का जो न्यूनतम मजदूरी 13184 रुपये प्रतिमाह है, उसे पोषण सखियों के लिये लागू किया जाए.
पोषण सखियां सोमवार को अनशनस्थल से झारखंड विधानसभा घेराव करने निकली. लेकिन धारा 144 लागू होने की वजह से प्रदर्शन कर रही पोषण सखियों को रोक दिया गया. पोषण सखियों ने कहा कि हमारी मांग शीघ्र पूरी नहीं की गई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा.