झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांचीः चलंत लोक अदालत से गरीब-असहाय को मदद, सभी प्रखंडों में पहुंचेगी लोक अदालत - poor are getting help from Lok Adalat

राजधानी के सभी प्रखंडों में चलंत लोक अदालत सह जागरूकता वैन जल्द पहुंचेगी. तीसरे दिन मांडर प्रखंड क्षेत्र के हेस्मी एवं गड़मी गांव में पहुंची. यहां ग्रामीणों को 'श्रमेव वदन्ते' 'मानवता' और 'कर्तव्य' के बारे में बताया गया.

चलंत लोक अदालत
चलंत लोक अदालत

By

Published : Jul 15, 2020, 9:09 PM IST


रांचीः झारखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से संचालित चलंत लोक अदालत सह जागरूकता वैन जिला विधिक सेवा प्राधिकार रांची के सभी प्रखंडों में संचालित की जाएगी. ये वैन तीसरे दिन मांडर प्रखंड क्षेत्र के हेस्मी एवं गड़मी गांव में पहुंची और वहां पहुंचकर हेस्मी और गड़मी गांव में ग्रामीणों के साथ डालसा टीम ने चलंत लोक अदालत सह जागरूकता वैन के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया. इसके तहत उपस्थित ग्रामीणों को झालसा की तीनों योजनाओं 'श्रमेव वदन्ते' 'मानवता' और 'कर्तव्य' के बारे में ग्रामीणों को बताया गया.

इसके बाद ग्रामीणों को इसकी जानकारी मिली और ग्रामीणों ने मजदूरों का निबंधन कार्ड भरने के लिए तैयार हुए. झालसा की ओर से चलाए जा रहे योजना श्रमवे वदंते के तहत पीएलवी बरखा तिर्की, राजेन्द्र महतो, सुमन ठाकुर, पम्मी देवी, तारामणि देवी, जावरा उरांव एवं रामतिलक साहू समेत कई लोगों ने श्रमवे वेदन्ते के तहत विस्तृत जानकारी दी.

इस योजना के तहत लेबर कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, राशन कार्ड, असंगठित मजदूरों का पंजीयन बनाने का तरीका बताया और इससे मिलने वाले विभिन्न लाभकारी सरकारी योजनाओं के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी गई और किसी प्रकार की समस्या होने पर कहा गया कि पीएलवी एवं डालसा कार्यालय से संपर्क करके सहायता प्राप्त कर सकते हैं.

यह भी पढ़ेंःकौशल दिवस पर बोले मोदी- सीखते रहने से ऊर्जा से भर उठता है जीवन

इस कार्यक्रम में मजदूरों का निबंधन हेतु नियोजन फर्म भी भरा गया. इसके तहत कुल 20 असंगठित मजदूरों का निबंधन फार्म भरा गया. जिसके तहत उन्हें अनेक लाभकारी योजनाओं से जोड़ा जायेगा. इसके अलावा पीएलवी ने वृद्धा पेंशन योजना, विधवा पेंशन योजना के बारे में भी विस्तार से बताया. कार्यक्रम को सफल बनाने में गांव के ही ग्रामीण नवीन टोप्पो का सहयोग रहा.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details