हैदराबाद: देश में महिलाएं भले ही नई बुलंदियों को छू रहीं हैं. लेकिन फिर भी समाज में लड़कियों को लेकर नजरिए में बहुत ज्यादा बदलाव नहीं आया है. ताजा मामले में तेलंगाना में एक महिला ने अपनी नवजात बेटी को बेच दिया.
दरअसल, महबूबबाद के रहने वाले कविता और भिक्षापति की पहले से दो लड़कियां हैं और इस बार वह चाहते थे कि लड़का पैदा हो. लेकिन इस बार भी महिला ने लड़की को जन्म दिया. दंपति का कहना है कि वे गरीब हैं और अपने बच्चों की परवरिश नहीं कर सकते हैं और ना ही अस्पताल का बिल चुका सकते हैं.
बिल देने वाले को सौंपी बेटी
कविता और भिक्षापति ने लड़की पैदा होने के बाद उसे अस्पताल का बिल चुकाने वाले रघुनाथपल्ली के एक दंपति को दे दिया. मामले की जानकारी जैसे ही बाल कल्याण विभाग के अधिकारियों को मिली उन्होंने तुरंत इसे संज्ञान में लिया और छानबीन में जुट गए.
अस्पताल का बिल नहीं चुका सके तो सौंप दी बेटी, गरीबी ने बनाया मां की ममता का मजाक - दंपति ने बच्ची को बेचा
तेलंगाना में एक दंपति ने लड़की पैदा होने पर उसे किसी और को सौंप दिया. उनका कहना है कि वह गरीब हैं और इस बच्ची की परवरिश ठीक से नहीं कर सकते हैं. इनकी पहले से ही दो बेटिंयां हैं. इन्हें उम्मीद थी कि इस बार बेटा पैदा होगा.
कॉन्सेप्ट इमेज
अवैध तरीके से बच्चे को गोद लेना अपराध
फिलहाल बाल कल्याण विभाग के अधिकारियों ने दंपति से बच्ची को वापस लेकर शिशु विहार में रखा है. अधिकारियों ने ये भी बताया कि इस तरह से किसी बच्चे को गोद लेना अपराध है. उन्होंने कहा कि गोद लेने की एक पूरी प्रक्रिया है जिसका पालन किया जाना चाहिए.
Last Updated : May 28, 2019, 7:20 PM IST