झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Ranchi News: कांटा टोली फ्लाईओवर निर्माण में हो रही देरी से आमलोग परेशान, उड़ते धूल और जाम से आफत

रांची को वृहत और बेहतर बनाने के लिए जिला प्रशासन और राज्य सरकार की तरफ से सड़क निर्माण का कार्य किया जा रहा है. इसे लेकर राजधानी रांची के कई मुख्य सड़कों पर कंस्ट्रक्शन मैटेरियल गिरे पड़े हुए हैं तो कहीं पर सड़क निर्माण में लगे भारी वाहनों का आना जाना लगा हुआ है. इससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

construction of Kanta Toli flyover
construction of Kanta Toli flyover

By

Published : Jun 28, 2023, 2:26 PM IST

जानकारी देते संवाददाता हितेश कुमार चौधरी

रांची: राजधानी रांची के लोग सड़क निर्माण के दौरान लगने वाले जाम और उड़ने वाले धूल से परेशान हैं. दुकानदारों के पास ग्राहक नहीं आ रहे हैं तो ऑटो चालकों से यात्रियों की लड़ाई हो जा रही है. प्रशासन और ठेकेदार भी इसे लेकर उदासीन बने हुए हैं, वे ना तो धूल के लिए पानी का छिड़काव कराते हैं और ना ही जाम लगने से रोकने के लिए ही कोई कदम उठाते हैं. उन्हें शायद पता नहीं है कि सड़क निर्माण के दौरान कितने लोग प्रभावित हो रहे हैं.

यह भी पढ़ें:Make Ranchi Jam Free! राजधानी को जाम से मुक्त करने की तैयारी, शहर में ताबड़तोड़ चल रहा निर्माण कार्य

दरअसल, राजधानी रांची के कोकर से सिरम टोली तक सड़क निर्माण का काम वृहत स्तर पर चल रहा है. इस वजह से कोकर चौक, कांटा टोली चौक, बहुबाजार चौक, चुटिया चौक, सिरम टोली चौक, पटेल चौक, स्टेशन रोड वाले रूटों में आने जाने वाले लोगों को काफी जद्दोजहद करना पड़ रहा है. कांटा टोली चौक पर जाम की समस्या से परेशान बदरू बताते हैं कि सुबह से लेकर देर रात तक इस रूट में जाम की समस्या बनी रहती है. सिर्फ जाम की समस्या ही नहीं, बल्कि कांटा टोली चौक, कोकर चौक, बाहु बाजार जैसे महत्वपूर्ण चौकों पर ठेले-खोमचे लगाने वाले लोगों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.

दुकानदार उड़ने वाले धूल से परेशान: चुटिया चौक पर ठेला लगाने वाले वीरेंद्र प्रमाणिक बताते हैं कि सुबह से शाम तक फ्लाईओवर बनने की वजह से कंस्ट्रक्शन का काम वृहत स्तर पर चल रहा है. काम के दौरान कंस्ट्रक्शन मैटेरियल और भारी वाहनों की आवाजाही से दिन भर आसपास धूल उड़ते रहते हैं. दुकान में रखे सारे सामान में धूल लग जाता है. जिस वजह से दुकान पर ग्राहक नहीं पहुंच रहे हैं.

जाम बना ऑटो चालक और यात्रियों के बीच विवाद का कारण:खादगढ़ा बस स्टैंड पर यात्री को छोड़ने वाले टेंपो चालक बताते हैं कि जाम की वजह से यात्रियों को दूर में ही छोड़ना पड़ता है, क्योंकि बस स्टैंड के पास जैसे यात्रियों को उतारने की बात होती है तो जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती है. वहीं ऑटो चालकों ने अपनी परेशानी साझा करते हुए बताया कि कई बार पैसेंजर बस स्टैंड पर उतरने की जिद करते हैं, लेकिन जाम की समस्या की वजह से स्टैंड तक यात्रियों को छोड़ना संभव नहीं हो पाता है. यात्रियों को बस स्टैंड तक नहीं पहुंचाने की वजह से कई बार यात्रियों से विवाद भी हो जाता है.

सड़क पर नहीं होता पानी का छिड़काव: गौरतलब है कि राजधानी रांची के कोकर चौक से लेकर बहुबाजार चौक तक फ्लाईओवर का निर्माण किया जा रहा है. जिसके लिए दिन भर वृहत स्तर पर काम चल रहा है. लेकिन ठेकेदारों और काम की जिम्मेदारी लिए अधिकारियों के द्वारा समय-समय पर पानी का छिड़काव नहीं किया जाता. वहीं ऐसी गाड़ियों की आवाजाही पर भी रोक नहीं लगाई जाती, जो जाम के मुख्य कारण होते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details