रांची:राज्य के चौथे चरण में जिन 15 विधानसभा सीटों के लिए मतदान होना है वह सत्तारूढ़ भाजपा के लिए निर्णायक साबित होगी. इन 15 में से 12 सीटों पर फिलहाल बीजेपी का कब्जा है. यही वजह है कि पार्टी अपनी पूरी ताकत चौथे चरण के लिए लगा रही है.
इन विधानसभा सीटों पर होगा चौथे चरण में मतदान
चौथे चरण में जिन 15 विधानसभा सीटों पर मतदान होना है उनमें मधुपुर, देवघर, बगोदर, जमुआ, गांडेय, गिरिडीह, डुमरी, बोकारो, चंदनक्यारी, सिंदरी, निरसा, धनबाद, झरिया, टुंडी और बाघमारा शामिल हैं. दरअसल इन 15 विधानसभा सीटों में से 12 सीट पर बीजेपी का कबजा हैं, जबकि बाकी 3 में से एक पर आजसू, 1 पर मासस और 1 पर झामुमो का कब्जा है.
ये भी पढ़ें-नो टू प्लास्टिक : ओडिशा की इन महिलाओं के लिए वरदान साबित हो रहा यह अभियान
दो मंत्रियों की प्रतिष्ठा दांव पर
इस चरण में राज्य के दो मंत्रियों की प्रतिष्ठा दांव पर है. उनमें मधुपुर से बीजेपी विधायक राज पालिवार और चंदनकियारी विधानसभा इलाके से झारखंड विकास मोर्चा के टिकट से 2014 में चुनाव जीतने वाले अमर बाउरी का नाम शामिल है. धनबाद जिले के अंतर्गत पड़ने वाली झरिया सीट पर रोमांचक मुकाबला देखने को मिल रहा है. बीजेपी ने जहां एक तरफ मौजूदा विधायक संजीव सिंह की बहू रागिनी सिंह को टिकट दिया है, वहीं कांग्रेस ने संजीव सिंह के चचेरे भाई और धनबाद के डिप्टी मेयर रहे नीरज सिंह की पत्नी पूर्णिमा सिंह को मैदान में उतारा है. नीरज सिंह की हत्या के आरोप में उनके चचेरे भाई संजीव सिंह फिलहाल जेल में है.
ये भी पढ़ें-सरकारी स्कूल के इन शिक्षकों को सलाम, 16 किलोमीटर का रास्ता तय कर पहुंचते हैं स्कूल
चुनावी समर में 221 प्रत्याशी
चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार इन 15 विधानसभा सीटों पर 221 प्रत्याशी चुनावी समर में हैं. इन सीटों पर मतदान 16 दिसंबर को होना है, जबकि मतों की गिनती 23 दिसंबर को की जाएगी. बता दें कि पिछले तीन चरण में 81 इलेक्टेड सदस्यों वाली झारखंड विधानसभा के 50 सीटों के लिए मतदान हो चुका है.