रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण की वोटिंग खत्म हो गई है. इस चरण में 17 सीटों पर 309 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला ईवीएम में बंद हो चुका है. रांची जिला अंतर्गत 5 विधानसभा सीटों पर वोटिंग हुई. मतदान खत्म होते ही सभी पोलिंग पार्टी पंडरा बाजार समिति स्थित स्ट्रॉन्ग रूम में ईवीएम और वीवीपैट जमा करने पहुंचे.
तीसरे चरण के दौरान राज्य के 8 जिलों में मतदान हुआ. रांची जिले के 5 सीटों पर भी मतदान हुआ. रांची जिले में मतदान खत्म होने के बाद विधानसभा क्षेत्र से पोलिंग पार्टी पंडरा बाजार समिति स्थित बने स्ट्रॉन्ग रूम में ईवीएम और वीवीपैट को जमा करने पहुंचे. इस दौरान पंडरा के स्ट्रॉन्ग रूम की निगरानी सीसीटीवी कैमरे के जरिए की जा रही है.