झारखंड

jharkhand

बेरमो विधानसभा क्षेत्र में 60.32% और दुमका में 65.68% हुआ मतदान, पीठासीन अधिकारी की डायरी के मिलान के बाद आया अंतिम परिणाम

By

Published : Nov 4, 2020, 10:31 PM IST

झारखंड विधानसभा के लिए दो सीट पर हुए उपचुनाव के लिए मतदान प्रतिशत के अंतिम परिणाम जारी कर दिए गए हैं.पीठासीन पदाधिकारी के डायरी से मिलान के बाद इसके नतीजे जारी किए गए. आंकड़ों के मुताबिक बेरमो विधानसभा क्षेत्र में 60.32% और दुमका में 65.68% मतदान हुआ.

Polling in Bermo assembly constituency  60.32% and Dumka 65.68%
बेरमो विधानसभा क्षेत्र में 60.32% और दुमका में 65.68% हुआ मतदान

रांचीःझारखंड उपचुनाव 2020 में बेरमो और दुमका में हुए मतदान में पीठासीन पदाधिकारी के डायरी से मिलान की प्रक्रिया बुधवार को पूरी कर ली गई है. इसके बाद प्राप्त आंकड़ों के अनुसार दुमका विधानसभा का कुल मतदान प्रतिशत 65.68% है, जबकि बेरमो का कुल मतदान प्रतिशत 60.32% है.

ये भी पढ़ें-आठवीं में फेल छात्रों को 20 फीसदी ग्रेस मार्क मिलेंगे, सीएम ने प्रस्ताव को दी स्वीकृति


पीठासीन पदाधिकारी की डायरी के मिलान के बाद सामने आए आंकड़ों से पता चला है कि दुमका विधानसभा क्षेत्र के 2,50,720 मतदाताओं में से 1,64,663 मतदताओं ने अपने मत का प्रयोग किया, जिसमें से महिला मतदाताओं की संख्या 80,368 है और पुरुष मतदाताओं की संख्या 84,295 है. इस तरह दुमका विधानसभा क्षेत्र का कुल मतदान प्रतिशत 65.68% है. वहीं बेरमो विधानसभा क्षेत्र के 3,12,212 मतदाताओं में से 1,88,325 मतदताओं ने अपने मत का प्रयोग किया. इसमें से महिला मतदाताओं की संख्या 87,059 है और पुरुष मतदाताओं की संख्या 1,01,266 है. इस तरह बेरमो विधानसभा क्षेत्र का कुल मतदान प्रतिशत 60.32% है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details