रांची:कहते हैं राजनीति करनेवाले समय और तारीख नहीं देखते वे तो अवसर की तलाश में रहते हैं. जहां भी सामाजिक या धार्मिक कार्य होंगे राजनीतिज्ञ वहां जरूर पहुंच जाते हैं. कुछ ऐसा ही नजारा इस बार दुर्गा पूजा के दौरान देखने को मिल रहा है. शारदीय नवरात्रि 2022 की पूजा में इस साल राजनीति का भी तड़का लग रहा है. रांची की प्रसिद्ध दुर्गा पूजा समितियों में से किसी न किसी से कोई न कोई राजनेता जरूर जुड़ गया (Politicians association with puja pandal) है. हर पूजा समिति की पहचान राजनेता के दल से होने लगी है.
ये भी पढ़ें-दुर्गा पूजा के दौरान माहौल खराब करने की कोशिश, मां दुर्गा पर आपत्तिजन टिप्पणी करने वाले पर केस दर्ज करने का आवेदन
कोरोना के कारण दो वर्ष बाद उत्साह के साथ दुर्गा पूजा उत्सव मनाया जा रहा है. इस पर्व के आयोजन और विभिन्न पंडालों में दुर्गा पूजा प्रतिमा स्थापना और पूजा अर्चना से प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से बड़े बड़े राजनेता जुड़े हुए हैं. हरमू के पंच मंदिर दुर्गा पूजा समिति की ही बात करें तो इस पूजा समिति के मुख्य संरक्षक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन हैं. वहीं बिहार क्लब स्थित महानगर दुर्गा पूजा समिति के संरक्षक पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोध कांत सहाय हैं. इसी तरह सांसद संजय सेठ, विधायक सी पी सिंह सहित कई राजनेता विभिन्न दुर्गा पूजा समितियों से जुड़े हुए हैं.
विभिन्न दुर्गा पूजा समिति के मुख्य संरक्षक | |
दुर्गा पूजा समिति | जुड़े राज नेता |
पंच मंदिर दुर्गा पूजा समिति | सीएम हेमंत सोरेन, मुख्य संरक्षक |
महानगर दुर्गा पूजा समिति,कचहरी चौक | पूर्व मंत्री सुबोधकांत सहाय |
चन्द्रशेखर आजाद दुर्गा पूजा समिति, अलबर्ट एक्का चौक | सांसद संजय सेठ |
यूथ क्लब महावीर चौक | विधायक सीपी सिंह, संरक्षक |
दुर्गा पूजा समिति बड़ा तालाब | राजीव रंजन मिश्रा |