रांची:तेतुलमारी थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना घटी है. जिसमें एक छात्रा ने इसलिए आत्महत्या कर ली क्योंकि स्कूल में उसे टीचर ने सबसे सामने थप्पड़ मारा था. कहा जा रहा है कि छात्रा बिंदी लगाकर स्कूल गई थी जिसके कारण टीचर ने उसे सबसे सामने ना सिर्फ डांटा था बल्कि थप्पड़ भी मारा था. अब ये घटना राजनीतिक रूप लेता जा रहा है. इस मामले में बीजेपी ने हेमंत सोरेन सरकार को घेरने की कोशिश की है.
ये भी पढ़ें:बिंदी लगाकर स्कूल पहुंचने पर टीचर ने जड़ा थप्पड़, आहत छात्रा ने दी जान
सोमवार को तेतुलमारी थाना इलाके में छात्रा के आहत होकर आत्महत्या करने के बाद मंगलवार को छात्रा के परिजनों और ग्रामीणों ने सड़क जाम कर हंगामा किया था. इसके साथ ही उन्होंने आरोपी टीचर और प्रिंसिपल को गिरफ्तार करने की मांगी की थी. इस मामले ने अब राजनीति रूप धारण कर लिया है. केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने इस पर लिखा 'धनबाद के सेंट जेवियर्स स्कूल में पढ़ने वाली 10वीं की छात्रा की आत्महत्या की खबर सुनकर मर्माहत हूं. छात्रा के सुसाइड नोट में यह खुलासा हुआ है कि छात्रा बिंदी लगाकर स्कूल गई थी, इस कारण एक शिक्षिका ने उसे पीटा और अपमानित किया. इससे आहत छात्रा ने आत्महत्या कर ली. इस मामले में मुख्यमंत्री जी स्कूल पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करें.'
वहीं बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने भी इस मामले को लेकर सरकार से कार्रवाई की अपील की है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा 'एक समाचार सुनकर दिल दहल गया है. धनबाद के सेंट जेवियर्स स्कूल में पढ़ने वाली 10वीं की छात्रा ने आत्महत्या कर ली है. छात्रा ने अपने यूनिफॉर्म में सुसाइड नोट लिखकर रखा था. खुलासा हुआ है कि छात्रा बिंदी लगाकर स्कूल गई थी, इसे लेकर वहां की एक शिक्षिका ने उसे पीटा और अपमानित किया. इससे आहत छात्रा ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. पता नहीं ऐसे विद्यालयों को सनातनी प्रतीकों से चिढ़ क्यों है? माननीय मुख्यमंत्री जी, इस मामले पर संज्ञान लीजिए और स्कूल की मान्यता रद्द करने हेतु संबंधित विभाग को पत्र लिखिए'
इसके अलावा बीजेपी नेता प्रतुल शाहदेव ने भी स्कूल पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने सीएम हेमंत सोरेन से सवाल किया कि आखिरकार मिशनरी स्कूलों का दुस्साहस इतना कैसे बढ़ गया कि उन्हें सनातनी प्रतिक चिन्हों से चिढ़ होने लगी है. उन्होंने तुरंत इस मामले में कार्रवाई की मांग की है.