रांची: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग के 06 प्रतियोगिता परीक्षा को निरस्त किये जाने के बाद इस पर राजनीति शुरू हो गई है. प्रमुख विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी ने जहां सरकार के इस फैसले की निंदा करते हुए राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा है. वहीं, कांग्रेस ने बीजेपी पर पलटवार करते हुए सरकार के फैसले का बचाव किया है
ये भी पढ़ें-झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने 6 प्रतियोगी परीक्षाओं को किया स्थगित, अगले आदेश तक सभी विज्ञापन निरस्त
परीक्षा रद्द होते ही शुरू हो गई राजनीति
एक साथ छह प्रतियोगिता परीक्षा रद्द होते ही विपक्ष को सरकार पर हमला बोलने का मौका मिल गया है. झारखंड भाजपा के मीडिया प्रभारी शिवपूजन पाठक ने सरकार के इस निर्णय को जनविरोधी बताते हुए कहा है कि राज्य सरकार ने युवाओं को मारने नहीं बल्कि तड़पा-तड़पाकर मारने का काम किया है. सरकार का यह फैसला वाकई में झारखंड के लाखों युवाओं के चेहरे की खुशी को छिन लिया है. राज्य सरकार के नियुक्ति वर्ष में ऐसा जनविरोधी फैसला कभी किसी सरकार ने नहीं ली है.
बीजेपी-कांग्रेस की प्रतिक्रिया इधर, बीजेपी पर पलटवार करते हुए कांग्रेस ने बचाव किया है. प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता राकेश सिन्हा ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा है कि सरकार ने जो फैसला लिया है वह राज्यहित में है. जिसका लाभ झारखंड के युवाओं को मिलेगा. राज्य सरकार ने नई नियमावली बनाई है, जिसके तहत ग्रेड थ्री की नियुक्ति होगी. जिससे झारखंड के युवाओं को लाभ मिलेगा.
इन परीक्षाओं को किया गया निरस्त
झारखंड कर्मचारी चयन आयोग की ओर से जारी की गई सूचना के तहत झारखंड राज्य अंतर्गत काराओं में वाहन चालक की भर्ती के लिए प्रतियोगिता परीक्षा 2018, झारखंड उत्पाद सिपाही प्रतियोगिता परीक्षा 2018, विशेष शाखा आरक्षी प्रतियोगिता परीक्षा 2018, झारखंड एएनएम प्रतियोगिता परीक्षा 2019 (नियमित रिक्ति), झारखंड एएनएम प्रतियोगिता परीक्षा 2019 (बैकलॉग रिक्ति) और झारखंड सामान्य योग्यता धारी स्नातक स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2019 को स्थगित कर दिया गया है.