झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सात चरणों में होगी भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी की संकल्प यात्रा, 10 अक्टूबर को मोरहाबादी में समापन, शेड्यूल जारी - etv news

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी की पूरे राज्य में होने वाली संकल्प यात्रा का शेड्यूल जारी कर दिया गया. इस दौरान भाजपा नेताओं ने मौजूदा हेमंत सरकार पर जमकर हमला बोला.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 13, 2023, 6:00 PM IST

Updated : Aug 13, 2023, 6:56 PM IST

प्रदीप वर्मा, प्रदेश महामंत्री, भाजपा

रांची: वर्तमान हेमंत सोरेन सरकार को सत्ता से बाहर करने के लिए प्रदेश भाजपा अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी 17 अगस्त से संकल्प यात्रा शुरू करने वाले हैं. रविवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में संकल्प यात्रा को लेकर हुई विशेष बैठक के बाद इसका शेड्यूल जारी कर दिया गया. यह यात्रा सात चरणों में होगी. साथ ही इसका समापन रांची के मोरहाबादी में होगा. बैठक के बाद प्रदेश भाजपा महामंत्री प्रदीप वर्मा ने कहा कि जब से झामुमो और कांग्रेस की सरकार राज्य में बनी है, तब से हत्या, अत्याचार, महिला उत्पीड़न, और खनिजों की लूट भी बढ़ गई है. राज्य में आपराधिक घटनाओं की औसत काफी ज्यादा है.

यह भी पढ़ें:40 दिनों की संकल्प यात्रा पर निकलेंगे बाबूलाल मरांडी, हेमंत सोरेन सरकार को हटाने के लिए करेंगे पूरे राज्य का भ्रमण

झारखंड प्रदेश भाजपा महामंत्री ने कहा कि 2014 से 2019 तक राज्य ने विकास की रफ्तार पकड़ी थी. उद्योग झारखंड की ओर रुख कर रहे थे. नक्सलवाद, उग्रवाद समाप्ति की ओर जा रहा था. इस बीच झूठे सपने दिखाकर सत्ता में आई हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली सरकार ने राज्य को बेपटरी कर दिया है.

अराजक स्थिति से मुक्ति दिलाने के लिए है यह संकल्प यात्रा:प्रदेश भाजपा महामंत्री ने कहा कि राज्य में अराजकता वाली स्थिति है. इसी अराजक स्थिति से राज्य को बाहर निकालने के लिए बाबूलाल मरांडी 17 अगस्त से संकल्प यात्रा शुरू करेंगे. यह यात्रा सिदो कान्हू की जन्मस्थली भोगनाडीह से शुरू होगी. कुल सात चरण में यात्रा होगी और इसका समापन 10 अक्टूबर को मोरहाबादी मैदान में होगा. राज्य के सभी भौगोलिक क्षेत्रों को कवर करते हुए बाबूलाल मरांडी यात्रा करेंगे और जनविरोधी सरकार को उखाड़ फेंकने का काम करेंगे.

हर विधानसभा क्षेत्र में होगी एक संकल्प सभा हो: बाबूलाल मरांडी की संकल्प यात्रा का स्वरूप ऐसा होगा कि यात्रा के पथ पर हर विधानसभा में कम से कम एक जनसभा अयोजित होगी. इसके साथ यात्रा पथ पर पड़ने वाले धार्मिक और सांस्कृतिक केंद्र पर भी भाजपा के नेता जाएंगे. प्रदेश महामंत्री प्रदीप वर्मा ने कहा कि जिस प्रकार का वातावरण राज्य में है, उसमें संकल्प यात्रा के दौरान आम जनता यह संकल्प लेकर जाएगी कि हेमंत सोरेन की सरकार को उखाड़ फेंकना है.

उन्होंने कहा कि युवा आंदोलित हैं, विधि व्यवस्था खराब है, बेरोजगारी चरम पर है. ऐसे में वर्तमान सरकार को जाना ही है. उन्होने कहा कि पंचायत चुनाव में जिस तरह पिछले दिनों भाजपा के नेताओं और कार्यकर्ताओं की मुखिया, जिला परिषद में जीत हुई है, वह यह दर्शाता है कि वर्तमान सरकार के खिलाफ कितना आक्रोश जनता में है.

किस चरण में कब और कहां होगी यात्रा

  1. पहला चरण: 17-20 अगस्त- बरहेट, बोरिया, राजमहल, पाकुड़, महेशपुर, लिट्टीपाड़ा, महगामा, पोड़ैयाहाट
  2. दूसरा चरण: 23-27 अगस्त- मधुपुर, सार्थक, देवघर, जरमुंडी, शिकारीपाड़ा, जामा, दुमका, नाला, जामताड़ा, टुंडी
  3. तीसरा चरण: 04 -06 सितंबर- कोडरमा, बरही, बरकट्ठा, बगोदर, जमुआ, धनवार
  4. चौथा चरण: 09 से 16 सितंबर हजारीबाग, बड़कागांव, रामगढ़, मांडू, सिमरिया, चतरा, पांकी, डाल्टनगंज, छतरपुर, हुसैनाबाद, विश्रामपुर, गढ़वा, भवनाथपुर
  5. पांचवां चरण:18-24 सितंबर- लातेहार, मनिका, लोहरदगा, विशुनपुर, गुमला, सिसई, कोलेबिरा, सिमडेगा, तोरपा, खूंटी, मनोहरपुर, चक्रधरपुर, जगरनाथपुर, मझगांव, चाईबासा
  6. छठा चरण: 26 सितंबर से 01 अक्टूबर- निरसा, सिंदरी, झरिया, धनबाद, बाघमारा, चंदनकियारी, बोकारो, बेरमो, गोमिया, गिरिडीह, गांडेय
  7. सातवां चरण: 03 से 10 अक्टूबर- सरायकेला, खरसावां, पोटका, जुगसलाई, पूर्वी और प. जमशेदपुर, बहरागोड़ा, घाटशिला, ईचागढ़, सिल्ली, तमाड़, खिजरी, मांडर, कांके, रांची और हटिया, मोरहाबादी
Last Updated : Aug 13, 2023, 6:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details