रांची:एक तरफ राज्य में जहां कोरोना वैक्सीन की कमी से लोग परेशान हैं, वहीं दूसरी तरफ वैक्सीन लेने के लिए राजनीतिक दलों की ओर से जागरूकता अभियान चलाने के बहाने राजनीति हो रही है. हर दल अपने अभियान को सफल बताते हुए एक दूसरे दल पर निशाना साध रहे हैं. ऐसे में आपदा में अवसर की तलाश में जुटे राजनीतिक दलों को कोरोना ने वैक्सीन जागरूकता अभियान एक बड़ा हथियार दे दिया है. अपने अभियान को सफल होने का दावा कर रहे हर दल की स्थिति अपनी दही को कौन खट्टी कहेगा जैसी है.
इसे भी पढ़ें-कोरोना से मौत के आंकड़ों पर सियासत, विधायक इरफान अंसारी का केंद्र पर निशाना
जागरूकता अभियान पर बीजेपी-कांग्रेस आमने सामने
बीजेपी ने अपने अभियान को सफल होने का दावा करते हुए कहा है कि ना केवल बीजेपी कार्यकर्ता वैक्सीन के प्रति लोगों को जागरूक करने का काम कर रहे हैं, बल्कि वैक्सीन सेंटर पर लोगों को सहायता पहुंचाकर पीएम मोदी के सपना को साकार करने में लगे हैं. वैक्सीन जागरूकता अभियान के कॉर्डिनेटर और पूर्व विधायक जीतू चरण राम ने कहा है कि वैक्सीन को लेकर विपक्ष की ओर से फैलाई गई सारी भ्रांतियों को दूर कर बीजेपी कार्यकर्ता (BJP worker) राज्यभर के सभी मंडलों में लोगों को जागरूक करने का कार्य कर रहे हैं.
वैक्सीन जागरुकता अभियान के नाम पर सियासत आउटरीच कार्यक्रम के जरिए जागरुकता
इधर, कांग्रेस आउटरीच कार्यक्रम (Congress Outreach Program) के जरिए जनता के बीच कोरोना वैक्सीन को लेकर जागरूकता अभियान चला रही है. अपने अभियान को राजनीति से दूर सामाजिक कार्य के तहत चलाने का दावा करते हुए कांग्रेस नेता रविन्द्र सिंह ने कहा कि बीजेपी का अभियान सिर्फ और सिर्फ मोदी जी को चमकाने वाला है, ना कि जनता के दुखों को सुनने और सहायता पहुंचाने वाला.