झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

आलोक को सरयू की मंशा पर संदेह, कांग्रेस प्रवक्ता ने विधायक को दिखाई कानून की धौंस - झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी

निर्दलीय विधायक सरयू राय ने सरायकेला-खरसावां जिले के विवादित चिकित्सक डॉ. ओपी आनंद के पक्ष में बयान दिया था. इस पर झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता आलोक दुबे ने निशाना साधा है. कांग्रेस प्रवक्ता ने विधायक के बयान को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया है. उनका कहना है कि गलत का समर्थन करने पर लोगों की मंशा पर कई तरह का संदेह उत्पन्न होता है.

politics over dr op anand arresting in ranchi
झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता

By

Published : May 24, 2021, 9:05 PM IST

रांचीःनिर्दलीय विधायक सरयू राय ने सरायकेला-खरसावां जिले के विवादित चिकित्सक और आदित्यपुर स्थित 111 सेव लाइफ नर्सिंग होम के संचालक डॉ. ओपी आनंद के पक्ष में बयान दिया था. इस बयान के बाद निर्दलीय विधायक राय कांग्रेस पार्टी के निशाने पर आ गए हैं. झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता आलोक कुमार दुबे, लाल किशोरनाथ शाहदेव और डॉ राजेश गुप्ता छोटू ने मीडिया से बातचीत में इस बयान को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया है. कांग्रेस प्रवक्ताओं ने कहा कि कानून के जानकार सरयू राय को यह भी मालूम होना चाहिए कि गलत कार्यों को प्रश्रय देने वालों के खिलाफ भी भारतीय दंड विधान की विभिन्न धाराओं के खिलाफ मामला दर्ज किया जाता है.

कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता आलोक कुमार दूबे

इसे भी पढ़ें-बन्ना गुप्ता को धमकाने वाले डॉ. ओपी आनंद गिरफ्तार, ड्रग विभाग ने की घर में छापेमारी



डॉ. ओपी आनंद के खिलाफ पूर्व में भी आई थी शिकायत
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता आलोक कुमार दुबे ने कहा कि जो निजी नर्सिंग होम संचालक प्रशासनिक कार्य में बाधा पहुंचाता हो और स्वास्थ्य मंत्री के खिलाफ अपशब्द का प्रयोग करता है, उसके खिलाफ कार्रवाई का समर्थन करने की बजाय उनका बचाव करने के लिए आगे आने वाले लोगों की मंशा पर कई तरह का संदेह उत्पन्न होना स्वाभाविक है. उन्होंने कहा कि डॉ. ओपी आनंद के खिलाफ पूर्व में भी कई शिकायतें मिल रहीं थीं. यहां तक की मरीजों के परिजनों ने भी उनके खिलाफ दोहन करने समेत कई तरह की शिकायत करते हुए प्रशासन को आवश्यक साक्ष्य भी उपलब्ध कराया था.



गठबंधन सरकार में हर हाल में कार्रवाई
प्रदेश प्रवक्ता लाल किशोरनाथ शाहदेव ने कहा कि विधायक सरयू राय का इस मामले में मुख्यमंत्री को पत्र लिखना और मामले को निपटाने की सलाह देना, ये कौन सा व्यावसायिक दृष्टिकोण है. ये कहीं से भी उचित नहीं है. इस मामले में पुलिस प्रशासन अपने स्तर से कार्रवाई कर रहा है. सभी कार्रवाई विधिसम्मत तरीके से और साक्ष्यों के आधार पर की जा रही है. ऐसे लोगों पर गठबंधन सरकार में हर हाल में कार्रवाई होकर रहेगी.

डॉ. ओपी आनंद के पक्ष में सरयू राय का प्रेम
प्रदेश प्रवक्ता डॉ राजेश गुप्ता छोटू ने कहा कि विधायक सरयू राय आरएसएस की पाठशाला से पढ़ कर आए हैं और मनमाने तरीके से सर्टिफिकेट बांटने का काम करते हैं. वह इस सरकार में नहीं चलने वाला है. डॉ. ओपी आनंद के पक्ष में सरयू राय के प्रेम उमड़ने का क्या कारण हो सकता है. इनका चोला भी जल्द ही जनता के सामने उतर जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details