झारखंड

jharkhand

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 24, 2023, 7:28 PM IST

ETV Bharat / state

अबुआ आवास योजना पर राजनीति! भाजपा ने कहा- सरकार का दीया बुझने वाला है, जवाब में सत्ताधारी दल ने केंद्र को घेरा

Politics over Abua Awas Yojana. झारखंड सरकार की अबुआ आवास योजना को लेकर राजनीति शुरू हो गयी है. हेमंत सरकार की अबुआ आवास योजना को लेकर बीजेपी ने हेमंत सरकार पर निशाना साधा है. वहीं कांग्रेस और जेएमएम ने इसको लेकर केंद्र सरकार पर पलटवार किया है.

Politics over Abua Awas Yojana of Jharkhand government
झारखंड सरकार की अबुआ आवास योजना को लेकर राजनीति शुरू

झारखंड सरकार की अबुआ आवास योजना को लेकर राजनीति

रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शुक्रवार को साहिबगंज के गोपलाडीह से महत्वाकांक्षी अबुआ आवास योजना का शुभारंभ कर दिया है. इस योजना के तहत राज्य के आठ लाख वैसे लोगों को घर उपलब्ध कराने की है, जिन्होंने नई गृहस्थी बसाई है और प्रधानमंत्री आवास प्लस योजना के लिए आवेदन कर रखा है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा इस योजना का शुभारंभ करते ही इसको लेकर राजनीति शुरू हो गयी है.

भारतीय जनता पार्टी और आजसू पार्टी इसे राज्य के गरीब, जरूरतमंदों के साथ एक और छल करार दिया है. उन्होंने कहा कि जो योजनाएं वर्तमान सरकार अपने कार्यकाल में पूरी नहीं कर सकती, उसे आननफानन में शुरू किया जा रहा है. वहीं झामुमो और कांग्रेस ने प्रधानमंत्री आवास योजना प्लस योजना की राशि केंद्र की सरकार ने लटका रखी है. ऐसे में केंद्र के सौतेलापन का जवाब है अबुआ आवास योजना, जिसके तहत लाभुक को तीन कमरे का घर दिया जाएगा.

केंद्र की राशि को हेमंत सरकार ने नहीं किया खर्च- भाजपाः केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर पीएम आवास योजना के तहत झारखंड के हक का पैसा नहीं देने के आरोप का जवाब झारखंड बीजेपी ने दिया है. प्रदेश भाजपा के मीडिया प्रभारी शिवपूजन पाठक ने कहा कि केंद्र पर आरोप लगाने से पहले सत्ताधारी दल के नेता यह बताएं कि पूर्व में पीएम आवास योजना के लिए राशि मिलने के बावजूद 50 हजार से ज्यादा आवास क्यों नहीं बना है.

भाजपा नेता शिवपूजन पाठक ने कहा कि अब हेमंत सरकार जाने वाली है, इसलिए चार साल बाद मुख्यमंत्री को राज्य की जनता और उनका आवास दिख रहा है. शिवपूजन पाठक ने कहा कि दरअसल ये लोग फिर एक बार राज्य की भोली भाली जनता को छलने की योजना बना ली है. अब कुछ महीनों बाद लोकसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता लग जायेगी. फिर विधानसभा चुनाव के लिए आचार संहिता लगेगी. ऐसे में इनको पता है कि गरीबों को आवास देना नहीं है, अगली बार इन्हें सत्ता में आना नहीं है. इसलिए दीया बुझने से पहले लौ को तेज करने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने कहा कि राज्य की जनता को छलने के लिए अभी कुछ और योजनाओं को शुरू करने का ढोंग किया जाएगा लेकिन राज्य की जनता सब समझ चुकी है. चार साल तक कुछ नहीं कर सकने वाली सरकार से अब राज्य की जनता को कोई उम्मीद नहीं है.

इसे भी पढ़ें- झारखंड स्थापना दिवस पर सौगातों की झड़ीः सीएम ने कहा- बीती बातों को छोड़ भविष्य में राज्य की बेहतरी के लिए आगे आयें

इसे भी पढ़ें- अबुआ आवास योजना के तहत बेघर को अपना घर देने की तैयारी में जुटी हेमंत सरकार, पोर्टल के माध्यम से करना होगा आवेदन

इसे भी पढ़ें- अबुआ आवास योजना से तीन साल में बनेंगे 8 लाख घर, मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना को भी मिली हरी झंडी

ABOUT THE AUTHOR

...view details