रांची: देवघर के त्रिकुट रोपवे हादसा को लेकर बीजेपी और जेएमएम आमने सामने है. दोनों ओर से आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने इस हादसा के लिए हेमंत सरकार को दोषी मानते हुए जमकर निशाना साधा है. रघुवर दास ने त्रिकुट रोपवे हादसा में राहत बचाव करने में लगे सेना के जवानों और स्थानीय लोगों की सराहना की. वहीं, राज्य सरकार को इसके लिए दोषी ठहराते हुए कहा कि रोपवे मेंटेनेंस की जिम्मेदारी राज्य सरकार की है.
ये भी पढ़ें-त्रिकूट रोपवे हादसे में पर्यटकों की जान बचाने वाले जांबाजों से पीएम मोदी करेंगे बातचीत
उन्होंने कहा कि इस घटना से झारखंड पूरे देशभर में शर्मसार हुआ है. कोरोना से मुक्ति करीब करीब होने के बाद झारखंड के बाहर से पर्यटकों आना शुरू हुआ है. इस रोपवे में भी बिहार और पश्चिम बंगाल के पर्यटक फंसे थे. उन्होंने पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच कराने पर जोर देते हुए कहा कि यह देश की पहली घटना है, जो किसी रोपवे में घटी है. इसे हल्के में लेना कहीं से भी उचित नहीं है.
पूर्वी सीएम और मंत्री का बयान रोपवे हादसा पर राजनीति उचित नहीं- चंपई सोरेन: त्रिकुट रोपवे हादसा के लिए हेमंत सरकार को बीजेपी द्वारा दोषी ठहराये जाने पर मंत्री चंपई सोरेन ने पलटवार किया है. मंत्री चंपई सोरेन ने इस घटना पर दुख जताते हुए सेना के जवानों द्वारा किये गये कार्यों की जमकर सराहना की. उन्होंने कहा कि इस पर राजनीति करना उचित नहीं है. उन्होंने कहा कि ना तो राहत बचाव में कोई लापरवाही बरती गई और ना ही सरकार ने इसमें कोई चूक की है.
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने इस घटना की उच्चस्तरीय जांच के आदेश दे दिए हैं. अब जांच के बाद ही पता चलेगा कि इसके पीछे वजह क्या थी और किन कारणों से इतनी बड़ा हादसा हुआ है. चंपई सोरेन ने बीजेपी के आरोप को खारिज करते हुए कहा कि मेंटेनेंस के अभाव में इस रोप वे ऐसी घटना हुई है. उन्होंने कहा कि दो वर्ष कोरोना के कारण पूरी तरह बंद था. हाल ही में पर्यटन स्थल खोले गए हैं. गौरतलब है कि रविवार को देवघर के त्रिकूट पर्वत पर बने रोपवे बड़ा हादसा हुआ, जिसमें काफी मशक्कत के बाद चार दर्जन से अधिक फंसे लोगों को बाहर निकाला गया. हालांकि इसमें तीन की जान चली गई.