झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पेट्रोल-डीजल पर वैट नहीं करेंगे कम, पड़ोसी राज्यों के मुकाबले झारखंड में पेट्रोल के दाम कमः वित्त मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव

झारखंड में पेट्रोल-डीजल के दाम पर सियासत जारी है. वैट की दर में कटौती करने के दबाव के बीच झारखंड के वित्त मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव के पेट्रोल-डीजल के दाम पर दिए गए बयान से झारखंड की सियासत और गर्म होने की आशंका है. वित्त मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव ने पेट्रोल-डीजल पर वैट कम न करने का भी ऐलान किया है.

finance minister rameshwar oraon statement on petrol price
वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव का पेट्रोल के दाम पर बयान

By

Published : Dec 6, 2021, 3:27 PM IST

Updated : Dec 6, 2021, 3:36 PM IST

रांची:केंद्र सरकार और भाजपा शासित राज्यों की ओर से करों में कटौती किए जाने के बाद से झारखंड आदि राज्यों में भी वैट में कटौती का दबाव बढ़ रहा है. लेकिन राज्य सरकार ने साफ कर दिया है कि झारखंड में वैट की दरों में कमी नहीं की जाएगी. वित्त मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव ने साफ कर दिया है कि पेट्रोल डीजल के दामों में कोई कटौती नहीं होगी. उन्होंने बिहार और दूसरे राज्यों से झारखंड की तुलना करते हुए कहा कि अभी भी झारखंड में पेट्रोल के दाम कम हैं.

ये भी पढ़ें-बोकारो में सीएम हेमंत सोरेन, डालमिया सीमेंट फैक्ट्री की दूसरी यूनिट का किया शिलान्यास

रघुवर सरकार के कार्यकाल की दर ही लागूः उरांव

वित्त मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव ने सोमवार को कहा कि झारखंड में पेट्रोल-डीजल के दामों में कोई कटौती नहीं होगी. उन्होंने बिहार और दूसरे राज्यों से झारखंड की तुलना करते हुए कहा कि अभी भी झारखंड में पेट्रोल के दाम कम हैं. उन्होंने कहा कि 2014 में केंद्र सरकार का पेट्रोल डीजल पर टैक्स 9 प्रतिशत के करीब था जो धीरे धीरे 30 प्रतिशत तक पहुंच गया. अभी भी 30 प्रतिशत टैक्स केंद्र की ओर से लिया जा रहा है. उन्होंने केंद्र सरकार से और टैक्स कम करने की मांग की. वित्त मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव ने कहा कि रघुवर सरकार का कार्यकाल में झारखंड में 22 फीसदी वैट की व्यवस्था लागू थी, वही आज भी लागू है. वर्तमान सरकार ने टैक्स की दर नहीं बढ़ाई है.

देखें पूरी खबर
कई राज्यों ने वैट में की कटौती

बता दें कि झारखंड के पड़ोसी राज्य बिहार में जनता की मांग को देखते हुए पेट्रोल पर 3. 20 रुपये, जबकि डीजल पर 3. 90 रुपये वैट की कटौती की है. इसके अलावा देश के 9 राज्यों ने 7 रुपये तक की वैट में कटौती की है. दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने हाल ही में पेट्रोल डीजल पर वैट की दर में कटौती की है.

इस तरह पेट्रोल-डीजल के दाम पर सियासत जारी है और विपक्ष राज्य में सत्तारूढ़ दलों को उनके द्वारा पिछले दिनों केंद्र सरकार के खिलाफ किए गए आंदोलन की याद दिला रहा है. साथ ही वैट की दर में कमी करने की मांग कर रहा है. गौरतलब है कि बीजेपी के साथ साथ पेट्रोल डीजल एसोसिएशन ने भी झारखंड सरकार से वैट कम करने की मांग की है.

Last Updated : Dec 6, 2021, 3:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details