रांची: झारखंड में पंचायत चुनाव पर राजनीति जारी है. विपक्षी दल BJP इस बहाने प्रदेश सरकार पर दबाव बनाने में जुटी है. इस कड़ी में बीजेपी ने राज्य सरकार पर जान बूझकर पंचायत चुनाव नहीं कराने का आरोप लगाया है. इसको लेकर शनिवार 27 नवंबर को भाजपा ने झारखंड में विरोध प्रदर्शन किया.
भाजपा कार्यकर्ताओं ने राज्यभर के सभी प्रखंडों में धरना दिया. इसके लिए अलग-अलग प्रखंड में झारखंड भाजपा के बड़े नेताओं ने विरोध-प्रदर्शन की अगुवाई की. इस कड़ी में रांची में राजभवन के सामने धरना दिया गया.
ये भी पढ़ें-Omicron Variant: बन्ना गुप्ता की पीएम मोदी से अपील, अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर रोक लगाएं
इन्होंने किया प्रदर्शन का नेतृत्व
नामकुम प्रखंड में प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश और प्रदेश महामंत्री प्रदीप वर्मा, नगड़ी प्रखंड में संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह, कांके प्रखंड में आदित्य साहू, गढ़वा में प्रदेश महामंत्री बाल मुकुंद सहाय सहित कई नेताओं ने धरना दिया. बाद में धरने पर बैठे भाजपा नेताओं ने राज्यपाल के नाम संबोधित ज्ञापन भी प्रशासन को सौंपा.
रांची में राजभवन के सामने धरना पर बैठे भाजपा नेताओं ने राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा. पूर्वमंत्री और रांची के वर्तमान भाजपा विधायक सीपी सिंह ने झारखंड में पेट्रोल डीजल पर वैट में कटौती नहीं किए जाने के लिए कांग्रेस को कोसा और सीपी सिंह ने इसे दोगलापन बताया.