रांची:यूपी के लखीमपुर खीरी की घटना (Politics on lakhimpur kheri incident in jharkhand) ने गैर भाजपा दलों को केंद्र सरकार और भाजपा को घेरने का मौका दे दिया है. घटना भले ही उत्तरप्रदेश में घटी है मगर इसको लेकर झारखंड में भी सियासत तेज है. किसान आंदोलन के बहाने सभी राजनीतिक दल अपनों को किसानों का हिमायती बताने के जुगत में जुटे हैं और पूरी घटना के लिए भाजपा और भाजपा शासित केंद्र सरकार को दोषी बता रहे हैं. मंगलवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के बयान के बाद विरोधियों का हमला तेज होता देखकर भाजपा बचाव में जुट गई है.
ये भी पढ़ें-लखीमपुर घटना पर तेजस्वी यादव बोले- यूपी में पूरी तरह से गुंडा राज कायम
लखीमपुर खीरी कांडः सीपी सिंह बोले-लाश पर ठीक नहीं सियासत, कांग्रेस बोली-घटना के लिए भाजपा दोषी
यूपी के लखीमपुर खीरी की घटना (Politics on lakhimpur kheri incident in jharkhand) पर झारखंड में सियासत तेज है. एक तरफ विपक्ष इस पर हमलावर है तो भाजपा बचाव की मुद्रा में है. बीते दिन सीएम ने घटना की निंदा की थी तो बाद में कांग्रेस ने घटना के लिए भाजपा को दोषी बता दिया. अब भाजपा नेता सीपी सिंह ने कहा है कि लाश पर सियासत ठीक नहीं है.
लाश पर राजनीति उचित नहींः सीपी सिंह
यूपी की घटना के बाद विरोधियों का हमला तेज होता देख बीजेपी बचाव की मुद्रा में है. भाजपा विधायक और पूर्व स्पीकर सीपी सिंह ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा है कि लखीमपुर खीरी की घटना दुखद है मगर विपक्ष ने जिस तरह से लाश पर राजनीति करना शुरू कर दिया है वह कहीं से भी उचित नहीं है. सीपी सिंह ने प्रियंका गांधी की गिरफ्तारी और यूपी दौरे पर तंज कसते हुए कहा कि प्रियंका गांधी का घटनास्थल का दौरा आंसू पोछने के लिए नहीं बल्कि यूपी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखकर कुछ सीट बढ़ाने का प्रयास भर है. सीपी सिंह ने किसानों के आंदोलन पर भी सवाल खड़ा किया. उन्होंने कहा कि इसमें शामिल वे तथाकथित किसान हैं जिनको नये कृषि कानून से दिक्कत हो रही है.