झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

फॉर्च्यूनर पर राजनीतिः भाजपा विधायक ने हेमंत सरकार पर कसा तंज, झारखंड सरकार का नारा-तुम मुझे खून दो, हम बेचकर फॉर्च्यूनर खरीदेंगे - भाजपा विधायक भानु प्रताप शाही

वर्तमान झारखंड सरकार की दूसरी वर्षगांठ पर मंत्रियों के लिए फॉर्च्यूनर कार खरीदने के फैसले पर झारखंड में राजनीति तेज हो गई है. विपक्षी दल भाजपा इसके लिए झारखंड सरकार को कठघरे में खड़ा कर रही है. अब फॉर्च्यूनर कार खरीद पर भाजपा विधायक भानु प्रताप शाही ने ट्वीट कर तंज कसा है.

BJP MLA Bhanu Pratap Shahi
भाजपा विधायक भानु प्रताप शाही

By

Published : Dec 4, 2021, 6:32 PM IST

Updated : Dec 4, 2021, 8:12 PM IST

रांचीःवर्तमान झारखंड सरकार की दूसरी वर्षगांठ पर मंत्रियों के लिए फॉर्च्यूनर कार खरीदने के फैसले पर झारखंड में राजनीति तेज हो गई है. विपक्षी दल भाजपा इसके लिए झारखंड सरकार को कठघरे में खड़ी कर रही है. झारखंड भाजपा अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने शनिवार को इसके लिए झारखंड सरकार पर निशाना साधा था. अब भाजपा विधायक भानु प्रताप शाही ने झारखंड सरकार पर तंज कसा है. शाही ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर कहा कि, झारखंड सरकार का एक ही नारा है तुम मुझे खून दो, हम बेचकर फॉर्च्यूनर खरीदेंगे.

ये भी पढ़ें- फार्च्यूनर कार पर राजनीतिः दीपक प्रकाश बोले-जनता का पैसा हो रहा मंत्रियों पर खर्च, कांग्रेस ने दी सफाई

इससे पहले झारखंड भाजपा अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने मंत्रियों के लिए फॉर्च्यूनर कार खरीदने के फैसले की आलोचना की थी और इसे पब्लिक मनी की लूट करार दिया था. मीडिया से बातचीत में दीपक प्रकाश ने कहा था कि एक तरफ झारखंड सरकार धन की कमी होने का रोना रो रही है, दूसरी तरफ जनता की गाढ़ी कमाई मंत्रियों के लिए गाड़ी खरीदने पर खर्च कर रही है. इस पर कांग्रेस नेता शमशेर आलम ने पलटवार किया था. शमशेर आलम ने कहा था कि मंत्रियों की गाड़ी पुरानी हो चुकी है. इसलिए गाड़ी खरीदने में कोई हर्ज नहीं है. इसके अलावा यह पिछली भाजपा सरकार का फैसला था.

भवनाथपुर विधायक का ट्वीट

भानु प्रताप शाही का ट्वीट

अब भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक भानु प्रताप शाही ने शनिवार को ट्वीट कर सरकार के फैसले पर तंज कसा है. भानु प्रताप ने तंज कसा कि झारखंड सरकार का कहना है कि तुम मुझे खून दो, हम बेचकर फॉर्च्यूनर खरीदेंगे. युवाओं को लाठी और जनता को कफन देंगे.

देखें पूरी खबर

जनसभा में शाही का हेमंत सरकार पर हमला

इसके अलावा एक जनसभा में भवनाथपुर विधायक भानु प्रताप शाही ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाए. उन्होंने जनसभा में कहा कि घर में चोरी होने, हत्या होने पर भी झारखंड पुलिस नहीं पहुंचती. उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस बालू ट्रैक्टर से वसूली में जुटी है. कहा कि पुलिस यातायात नियमों के नाम पर आम जनता से वसूली में जुटी है. उन्होंने विधानसभा में नमाज भवन बनाने पर भी सरकार को घेरा.

Last Updated : Dec 4, 2021, 8:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details