रांचीःवर्तमान झारखंड सरकार की दूसरी वर्षगांठ पर मंत्रियों के लिए फॉर्च्यूनर कार खरीदने के फैसले पर झारखंड में राजनीति तेज हो गई है. विपक्षी दल भाजपा इसके लिए झारखंड सरकार को कठघरे में खड़ी कर रही है. झारखंड भाजपा अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने शनिवार को इसके लिए झारखंड सरकार पर निशाना साधा था. अब भाजपा विधायक भानु प्रताप शाही ने झारखंड सरकार पर तंज कसा है. शाही ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर कहा कि, झारखंड सरकार का एक ही नारा है तुम मुझे खून दो, हम बेचकर फॉर्च्यूनर खरीदेंगे.
ये भी पढ़ें- फार्च्यूनर कार पर राजनीतिः दीपक प्रकाश बोले-जनता का पैसा हो रहा मंत्रियों पर खर्च, कांग्रेस ने दी सफाई
इससे पहले झारखंड भाजपा अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने मंत्रियों के लिए फॉर्च्यूनर कार खरीदने के फैसले की आलोचना की थी और इसे पब्लिक मनी की लूट करार दिया था. मीडिया से बातचीत में दीपक प्रकाश ने कहा था कि एक तरफ झारखंड सरकार धन की कमी होने का रोना रो रही है, दूसरी तरफ जनता की गाढ़ी कमाई मंत्रियों के लिए गाड़ी खरीदने पर खर्च कर रही है. इस पर कांग्रेस नेता शमशेर आलम ने पलटवार किया था. शमशेर आलम ने कहा था कि मंत्रियों की गाड़ी पुरानी हो चुकी है. इसलिए गाड़ी खरीदने में कोई हर्ज नहीं है. इसके अलावा यह पिछली भाजपा सरकार का फैसला था.