रांची: जेएमएम अध्यक्ष शिबू सोरेने के बड़े बेटे दुर्गा सोरेन की दोनों बेटियों ने मिलकर दुर्गा सोरेन सेना का गठन किया है. जिसे लेकर राज्य में राजनीति शुरू हो गई है. बीजेपी विधायक सीपी सिंह ने चुटकी लेते कहा है कि अब सीता सोरेन को उनकी बेटियां हक दिलाएंगी. वहीं जेएमएम ने सीपी सिंह पर पलटवार करते हुए कहा कि बीजेपी का सपना कभी पूरा नहीं होगा.
ये भी पढ़ें-विधायक सीता सोरेन ने अपनी ही सरकार पर उठाए सवाल, कहा-जनसमस्याएं कम नहीं हो रहीं
सोरेन परिवार में सीता सोरेन को उनका हक दिलवाएगी बेटियां
भाजपा के विधायक और पूर्व मंत्री सीपी सिंह ने कहा कि लोकतंत्र में सभी को संगठन बनाने का अधिकार है. लेकिन जिस तरह से सीता सोरेन की बेटियों ने अपने पिता के नाम पर दुर्गा सोरेन सेना का गठन किया है. उससे लगता है कि दुर्गा सोरेन की बेटियों को यह लगने लगा है कि विधायक सीता सोरेन को सोरेन परिवार में बड़ी बहू होने के बावजूद वह हक नहीं मिल रहा है, जो उन्हें मिलना चाहिए था. ऐसे में अपनी मां के साथ झारखंड मुक्ति मोर्चा और सोरेन परिवार में हो रहे अन्याय का प्रतिकार करने के लिए दुर्गा सोरेन सेना का गठन किया गया है. उन्होंने कहा कि अब झारखंड मुक्ति मोर्चा को चुनौती उनके अंदर से ही मिलेगी. सीपी सिंह ने कहा कि सोरेन परिवार में महत्वाकांक्षा बढ़ रही है और ऐसे में इस तरह के संगठन बनते रहते हैं.
सीपी सिंह और भाजपा का सपना नहीं होगा पूरा
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की भतीजियों द्वारा दुर्गा सोरेन सेना के गठन और उस पर भाजपा नेता सीपी सिंह के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि सोशल मीडिया पर दुर्गा सोरेन सेना गठन को लेकर जो जानकारी दी गई है. उससे स्पष्ट है कि यह संगठन सामाजिक कार्य करेगी और उसका राजनीति से कोई लेना देना नहीं है. ऐसे में भाजपा और सीपी सिंह जैसे नेता को निराशा ही हाथ लगेगी. क्योंकि सोरेन परिवार में न तो कोई आपसी द्वंद्व है और न ही कोई राजनीतिक महत्वाकांक्षा. बल्कि शिबू सोरेन के दिए संस्कार के चलते सोरेन परिवार का हर सदस्य झारखंड और झारखंड वासियों के हितों को अपने राजनीति के केंद्र में रखता है.