झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सीएम की भतीजियों के दुर्गा सोरेन सेना गठन पर बीजेपी ने ली चुटकी, सीपी सिंह ने कहा- सीता सोरेन को बेटियां दिलाएंगी हक - रांची खबर

सीएम हेमंत सोरेन की भतीजियां जयश्री और राजश्री ने दुर्गा सोरेन सेना गठन किया है, इसे लेकर झारखंड में राजनीति शुरू हो गई है. बीजेपी ने इस पर चुटकी ली है और कहा है कि अब सीता सोरेन को उनकी बेटियां हक दिलाएंगी.

Durga Soren Sena
Durga Soren Sena

By

Published : Oct 16, 2021, 10:34 PM IST

रांची: जेएमएम अध्यक्ष शिबू सोरेने के बड़े बेटे दुर्गा सोरेन की दोनों बेटियों ने मिलकर दुर्गा सोरेन सेना का गठन किया है. जिसे लेकर राज्य में राजनीति शुरू हो गई है. बीजेपी विधायक सीपी सिंह ने चुटकी लेते कहा है कि अब सीता सोरेन को उनकी बेटियां हक दिलाएंगी. वहीं जेएमएम ने सीपी सिंह पर पलटवार करते हुए कहा कि बीजेपी का सपना कभी पूरा नहीं होगा.

ये भी पढ़ें-विधायक सीता सोरेन ने अपनी ही सरकार पर उठाए सवाल, कहा-जनसमस्याएं कम नहीं हो रहीं

सोरेन परिवार में सीता सोरेन को उनका हक दिलवाएगी बेटियां

भाजपा के विधायक और पूर्व मंत्री सीपी सिंह ने कहा कि लोकतंत्र में सभी को संगठन बनाने का अधिकार है. लेकिन जिस तरह से सीता सोरेन की बेटियों ने अपने पिता के नाम पर दुर्गा सोरेन सेना का गठन किया है. उससे लगता है कि दुर्गा सोरेन की बेटियों को यह लगने लगा है कि विधायक सीता सोरेन को सोरेन परिवार में बड़ी बहू होने के बावजूद वह हक नहीं मिल रहा है, जो उन्हें मिलना चाहिए था. ऐसे में अपनी मां के साथ झारखंड मुक्ति मोर्चा और सोरेन परिवार में हो रहे अन्याय का प्रतिकार करने के लिए दुर्गा सोरेन सेना का गठन किया गया है. उन्होंने कहा कि अब झारखंड मुक्ति मोर्चा को चुनौती उनके अंदर से ही मिलेगी. सीपी सिंह ने कहा कि सोरेन परिवार में महत्वाकांक्षा बढ़ रही है और ऐसे में इस तरह के संगठन बनते रहते हैं.

सीपी सिंह और भाजपा का सपना नहीं होगा पूरा

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की भतीजियों द्वारा दुर्गा सोरेन सेना के गठन और उस पर भाजपा नेता सीपी सिंह के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि सोशल मीडिया पर दुर्गा सोरेन सेना गठन को लेकर जो जानकारी दी गई है. उससे स्पष्ट है कि यह संगठन सामाजिक कार्य करेगी और उसका राजनीति से कोई लेना देना नहीं है. ऐसे में भाजपा और सीपी सिंह जैसे नेता को निराशा ही हाथ लगेगी. क्योंकि सोरेन परिवार में न तो कोई आपसी द्वंद्व है और न ही कोई राजनीतिक महत्वाकांक्षा. बल्कि शिबू सोरेन के दिए संस्कार के चलते सोरेन परिवार का हर सदस्य झारखंड और झारखंड वासियों के हितों को अपने राजनीति के केंद्र में रखता है.

ये भी पढ़ें-विधायक सीता सोरेन ने कार्यकर्ताओं के साथ की बैठक, कहा- नेताओं और कार्यकर्ताओं के बीच दूरी खत्म करना जरूरी

दुर्गा सेना का गठन

विजयादशमी के दिन शिबू सोरेन की बड़ी बहू और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की भतीजियों ने दुर्गा सोरेन सेना का गठन किया और खुद सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी देते हुए कहा कि उनका संगठन दिवंगत नेता दुर्गा सोरेन के सपने को पूरा करेगी.

सीता सोरेन का ट्वीट

ट्वीट कर सीता सोरेन ने अपनी बेटियों द्वारा दुर्गा सोरेन सेना के गठन पर अपनी फीलिंग साझा किया है, उन्होंने लिखा कि विजयादशमी के दिन हमारी बेटियां जयश्री और राजश्री द्वारा पिता स्व. दुर्गा सोरेन जी के सपनों को पूरा करने के लिए 'दुर्गा सोरेन सेना' का गठन किया गया है. आप दोनों को हार्दिक शुभकामनाएं. हमें पूर्ण विश्वास है कि आप दोनों पिता द्वारा मिली समाजसेवा की प्रेरणा के साथ जनता की सेवा करेंगे.

सीता सोरेन की बेटी का ट्वीट

सीता सोरेन और दुर्गा सोरेन की बेटी विजयश्री सोरेन ने ट्विट कर लिखा है कि विजयदशमी के शुभ अवसर पर मेरे स्व पिताजी श्री दुर्गा सोरेन जी के अधूरे सपनों को पूर्ण करने की तरफ एक नेक कदम बढ़ते हुए मेरी बड़ी बहनों के द्वारा 'दुर्गा सोरेन सेना' का विस्तार किया गया है. यह संगठन समस्त झारखंडवासियों के उज्ज्वल भविष्य एवं समाज सेवा में अपना पूर्ण योगदान निभाएगा.

वहीं सीता सोरेन की दूसरी बेटी राजश्री सोरेन अपने पिता के नाम पर सेना का गठन करने पर कहा है कि झारखंड आंदोलन के नेता, गरीबों व असहायों के हक की लड़ाई लड़ने वाले मेरे पिता स्व. दुर्गा सोरेन जी के सपनों का झारखंड बनाने व अधूरे सपनों को साकार करने के लिए 'दुर्गा सोरेन सेना' का गठन किया गया है. आप सभी से निवेदन है कि हमारे संगठन से जुड़ें और हमें मजबूती प्रदान करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details