रांची:केंद्र सरकार के द्वारा घरेलू गैस सिलिंडर पर सब्सिडी दिए जाने के निर्णय से आम लोगों में जहां खुशी है, वहीं इसे लेकर राजनीति भी शुरू हो गई है. मिशन 2024 को ध्यान में रखकर लिए गए इस निर्णय को बीजेपी द्वारा राखी के अवसर पर पीएम मोदी के द्वारा बहनों को सौगात देने की बात कही जा रही है. वहीं विपक्ष भाजपा की इस चाल को साधने में जुटी है.
यह भी पढ़ें:'एलपीजी की कीमत में कटौती केंद्र का राजनीतिक फैसला', सूबे के वित्त मंत्री ने किया स्वागत, कहा- Too Little, Too Late
गैस सिलेंडर पर 200 रुपये की सब्सिडी के लिए पीएम मोदी के प्रति आभार जता रही बीजेपी महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष आरती कुजूर कहती हैं कि इससे उज्ज्वला योजना की महिलाओं को और भी ज्यादा लाभ होगा. विपक्ष द्वारा उठाए जा रहे सवाल को खारिज करते हुए आरती कुजूर ने कहा है कि 75 लाख नए एलपीजी कनेक्शन उज्ज्वला योजना के तहत मुफ्त में दिए जाने के बाद 10.35 करोड़ उज्ज्वला योजना लाभार्थियों की संख्या हो जाएगी, जो एक बहुत बड़ी संख्या है.
इधर, झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय प्रवक्ता मनोज पांडे ने केंद्र सरकार पर तंज कहते हुए कहा है कि 2014 में 450 रुपए में गैस सिलेंडर मिलता था और आज रांची में 1160.50 रुपए में मिलता है. केंद्र सरकार को यदि राहत देनी थी तो 800 रुपए कम करना चाहिए था. उन्होंने कहा कि यह राहत की बात 2024 के चुनाव को लेकर है. जिसमें अंदेशा होने लगा है कि लुटिया डूबने वाली है. उन्होंने कहा कि ऐसी घोषणा से 2024 में कोई लाभ नहीं मिलेगा. झारखंड की जनता जानती है बीजेपी के इस चाल को और इसका जवाब समय आने पर जरूर देगी.
रांची में मिलने लगे घटे दामों पर गैस सिलिंडर: केंद्रीय कैबिनेट के द्वारा मंगलवार को लिए गए फैसले के बाद बुधवार को इसे लागू कर दिया गया. 200 रुपये की सब्सिडी दिए जाने के बाद अब रांची में गैस सिलेंडर का दाम 1160.50 रु के स्थान पर 960.50 रु हो गया है. इसी तरह से देश के अन्य राज्यों के विभिन्न शहरों में गैस सिलेंडर के दामों में कमी आई है. उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शनधारियों को भी 200 रु अतिरिक्त सब्सिडी पर गैस सिलेंडर मिलेगा. उज्ज्वला योजना के तहत पहले से ही 200 रु की सब्सिडी दी जा रही थी. इस तरह से उन्हें सामान्य उपभोक्ता की तुलना में अब 400 रु कम दाम पर गैस सिलेंडर उपलब्ध होना शुरू हो गया है.
झारखंड में करीब 36 लाख उज्ज्वला योजना लाभार्थी: बता दें कि झारखंड में करीब 36 लाख उज्ज्वला योजना से विभिन्न कंपनियों में गैस कनेक्शनधारी हैं, जिनके लिए उंची दर पर गैस सिलिंडर लेना मुश्किल हो रहा था. यही वजह है कि उज्ज्वला योजना से जून महीने में महज 10 लाख 68 हजार सिलिंडर का उठाव किया गया. उज्ज्वला योजना की शुरुआत 1 मई 2016 को पीएम मोदी ने उत्तरप्रदेश के बलिया से की थी. अब तक झारखंड सहित देशभर में 9.6 करोड़ से अधिक कनेक्शन उज्ज्वला योजना के तहत हैं. इसी तरह झारखंड के करीब 78 लाख सामान्य गैस कनेक्शनधारी को भी इसका फायदा मिलेगा.