रांची:झारखंड के डुमरी विधानसभा सीट पर 05 सितंबर को मतदान और 08 सितंबर को मतगणना होना है. इस बार डुमरी विधानसभा उपचुनाव में सीधा मुकाबला इंडिया गठबंधन का NDA गठबंधन से होने की संभावना है. ऐसे में दोनों गठबंधन अपनी-अपनी जीत के लिए रणनीति बनाने में लगे हैं.
इसी को लेकर शनिवार को झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने आवास पर इंडिया गठबंधन के दलों की बैठक बुलाई. जिसमें कांग्रेस, झारखंड मुक्ति मोर्चा, राष्ट्रीय जनता दल और वाममोर्चा के नेताओं ने भाग लिया. वहीं जदयू की ओर से पत्र भेज कर बैठक में लिए गए फैसले के साथ सहमति प्रदान की गई. इस दौरान मुख्यमंत्री ने सभी को जरूरी टास्क सौंपे.
यह भी पढ़ें:डुमरी विधानसभा उपचुनाव को लेकर मुख्यमंत्री आवास पर INDIA गठबंधन दलों की बैठक, एनडीए को एक लाख से ज्यादा वोटों से हराने का दावा
बैठक के बाद झामुमो के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्या ने कहा कि केंद्र की सरकार और भाजपा द्वारा देश में जो माहौल तैयार किया गया है. उसके विरोध में 05 सितंबर को डुमरी की जनता वोट कर स्वर्गीय जगरनाथ महतो को श्रद्धांजलि देगी. सुप्रियो भट्टाचार्या ने कहा कि डुमरी में हमारी जीत पक्की है और हमने वहां गतिविधियां भी शुरू कर दी हैं.
मुंबई में INDIA दलों की बैठक में शामिल होंगे मुख्यमंत्री:झामुमो नेता सुप्रियो भट्टाचार्या ने बैठक की जानकारी देते हुए कहा कि 17 अगस्त को झामुमो की उम्मीदवार मंत्री बेबी देवी का नामांकन होगा. नामांकन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ-साथ सभी सहयोगी दलों के नेता शामिल होंगे. उन्होंने कहा कि डुमरी में जीत के साथ हमारे नेता को मुंबई में होनेवाली INDIA दलों की बैठक में शामिल होना है. साथ ही केंद्र के इशारे पर केंद्रीय एजेंसियां जिस तरह मुख्यमंत्री को विचलित करने की कोशिश कर रही हैं, उसके खिलाफ भी लड़ना है.
जिला और प्रखंड स्तरीय नेताओं को बुलाया गया सीएम आवास: मुख्यमंत्री आवास पर बुलाई गई इंडिया दलों की बैठक में शामिल होने के बाद लोकसभा सांसद विजय हांसदा ने कहा कि आज की बैठक काफी महत्वपूर्ण है, क्योंकि डुमरी विधानसभा उपचुनाव को लेकर ठोस रणनीति बनाई गई है. खास बात यह है कि इस बैठक में गिरिडीह जिला के और प्रखंड स्तर के महागठबंधन दलों के नेताओं को भी बुलाया गया था. सबको यह संदेश दिया गया है कि सभी पूरे समन्वय के साथ डुमरी की जीत सुनिश्चित करने में लग जाएं.
'जगरनाथ महतो को सच्ची श्रद्धांजलि देगी डुमरी की जनता':राज्य के युवा और खेल मामलों के मंत्री हफीजुल हसन ने कहा कि आज की बैठक में डुमरी विधानसभा उपचुनाव को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जो टास्क दिया है, उसे पूरा किया जाएगा. उन्होंने कहा कि 2005 से लगातार दिवंगत नेता जगरनाथ महतो ने डुमरी की जो सेवा की है, वह वहां की जनता नहीं भूली है. इसलिए डुमरी में बेबी देवी की ऐतिहासिक जीत तय है. मंत्री ने कहा कि ओवैसी फैक्टर का कोई असर डुमरी पर नहीं पड़ेगा.
वहीं कांग्रेस की केंद्रीय सचिव और विधायक दीपिका पांडे सिंह ने कहा कि दिवंगत विधायक जगरनाथ महतो ने डुमरी क्षेत्र की सेवा की है. उन्होंने झारखंडियत और स्थानीयता की लड़ाई लड़ी है. दीपिका पांडेय सिंह ने कहा कि डुमरी उपचुनाव की जीत में हेमंत सोरेन सरकार द्वारा शुरू की गई जनकल्याणकारी योजनाओं का भी योगदान होगा.