अविनाश पांडेय, प्रदेश प्रभारी, कांग्रेस रांची: झारखंड कांग्रेस पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की बैठक बुधवार को प्रदेश कार्यालय में आयोजित की गई. इस बैठक में पार्टी संगठन को मजबूत करने के साथ-साथ राज्य में आनेवाले दिनों में राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे की रैली आयोजित करने का प्रस्ताव पारित किया गया. प्रभारी अविनाश पांडेय की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में जहां राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता बहाल होने का स्वागत किया गया. वहीं लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर विस्तृत चर्चा की गई.
यह भी पढ़ें:डुमरी में बजी चुनावी डुगडुगी, जयराम महतो की क्या होगी भूमिका, क्या है झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति की तैयारी
बैठक की जानकारी देते हुए प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय ने कहा कि राज्य में प्रदेश और जिला स्तर पर सभी इकाइयों की नियुक्ति हो गयी है. प्रखंड और पंचायत स्तर पर जो पद खाली पड़े हैं, उसे भी 15 दिनों में भर दिया जाएगा. अविनाश पांडेय ने कहा कि 2024 की चुनावी जंग जीतने के लिए कांग्रेस बूथ स्तर पर एक अच्छी टीम तैयार करेगी. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने नफरत के बाजार के मोहब्बत की दुकान खोलने का जो संदेश दिया है. उसे कांग्रेसजन घर-घर ले जायेंगे.
उन्होंने बताया कि आज की बैठक में यह फैसला भी लिया गया कि गठबंधन सरकार के जनकल्याणकारी योजनाओं को कांग्रेस कार्यकर्ता जनता के बीच ले जायेंगे. राज्य के कांग्रेस से जुड़े अग्रणी संगठन के नेताओं को एकजुट कर स्वतंत्र रूप से कार्यक्रम भी चलाया जाएगा. राज्य की आरक्षित लोकसभा क्षेत्र में कांग्रेस विशेष रूप से कार्यक्रम चलाएगी. वहीं विशेष प्रशिक्षण शिविर भी लगाया जाएगा, जिसमें जिला, पंचायत और प्रखंड स्तर पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया जायेगा.
राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे की होगी रैली:अविनाश पांडेय ने बताया कि आज की बैठक में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की पलामू में, राहुल गांधी की रांची में और प्रियंका गांधी की चाईबासा में रैली कराने का प्रस्ताव पारित हुआ है. राहुल गांधी की दूसरी रैली धनबाद में भी कराने की योजना है.
डुमरी उपचुनाव जीतने का है लक्ष्य:अविनाश पांडेय ने कहा कि आज की बैठक में फैसला हुआ है कि डुमरी विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस, झामुमो के साथ मिलकर NDA को हराएगी. I N D I A दलों की एकजुटता इसमें दिखेगी. एक सवाल के जवाब में अविनाश पांडेय ने कहा कि लोकसभा चुनाव में कौन कितनी सीट पर लड़ेगा. इस पर आज कोई चर्चा नहीं हुई है. लेकिन पिछली बार लोकसभा की जितनी सीट पर चुनाव लड़ें हैं, उसे लेकर कोई किंतु परंतु नहीं है. सभी लोग मिलकर लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे.
ये नेता आज की बैठक में रहे शामिल:प्रदेश कांग्रेस प्रभारी की अध्यक्षता के हुई बैठक में प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, कार्यकारी अध्यक्ष शहजादा अनवर, बंधु तिर्की, विधायक दल के नेता आलमगीर आलम, मंत्री बन्ना गुप्ता, बादल पत्रलेख, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय सहित कई प्रदेश स्तरीय नेता उपस्थित थे.
झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी की बैठक में ये चर्चा और फैसले:
- केंद्र सरकार से संबंधित मुद्दों पर जनहित के लिए आंदोलन कार्यक्रम आयोजित करना
- 05 सितंबर 2023 को होने वाले डुमरी विधानसभा चुनाव के संदर्भ में चर्चा
- बूथ कमेटियों की समीक्षा (संगठन पूर्णता) और कार्य पूर्ण करने की जिम्मेदारी का तय किया जाना
- चुनाव 2024 की तैयारी के लिए 14 लोक सभावार समन्वय समिति का गठन और कार्य
- मंडल समितियां
- पंचायत समितियां
- बूथ समितियों का गठन
- लगभग 30,000 की संख्या में 45 दिनों के भीतर बूथ समितियों के समयबद्ध चार मंडल समिति और पंचायत समिति की बैठकें
- (प्रशिक्षकों का राज्य स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम)
- जिला स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम
- नेतृत्व विकास मिशन शिविर
- अग्रणी संगठन के कार्यक्रम (रीयूनियन)
- महिला कांग्रेसमैत्री
- एनएसयूआई मिलाप
तीन विशाल रैली आयोजित करने का प्रस्ताव - मल्लिकार्जुन खड़गे का पलामू में सार्वजनिक रैली, जिसमें चतरा लोकसभा क्षेत्र भी शामिल रहेगा.
- राहुल गांधी की रांची में सार्वजनिक रैली, जिसमें लोकसभा क्षेत्र लोहरदगा और खूंटी शामिल रहेगा
- प्रियंका गांधी की चाईबासा में सार्वजनिक रैली, जिसमें लोकसभा क्षेत्र खूंटी और जमशेदपुर शामिल रहेगा
- इसके अलावा राहुल गांधी की धनबाद में सार्वजनिक रैली, जिसमें गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र शामिल रहेगा
- मल्लिकार्जुन खड़गे की सार्वजनिक रैली कोडरमा में, जिसमें हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र शामिल
- प्रियंका गांधी की गोड्डा में सार्वजनिक रैली, जिसमें दुमका और राजमहल लोकसभा क्षेत्र शामिल रहेगा
- इसके अलावा भारत जोड़ो की बात आमलोगों के साथ की जाएगी