झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

I.N.D.I.A Meeting in Mumbai: बीजेपी के खिलाफ विपक्षी दलों के महाजुटान में शामिल होंगे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, जानिए क्या है तैयारी

विपक्षी दलों के गठबंधन इंडिया की तीसरी बैठक मुंबई में होने जा रही है. इस बैठक में झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष और झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी शामिल होंगे. इस बैठक में झामुमो अपने लिए दूसरे राज्यों में अपनी भागीदारी की मांग कर सकती है.

I.N.D.I.A Meeting in Mumbai
I.N.D.I.A Meeting in Mumbai

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 28, 2023, 5:19 PM IST

मनोज पांडे, केंद्रीय प्रवक्ता, झामुमो

रांची: विपक्षी गठबंधन इंडिया की आगामी बैठक मुंबई में 31 अगस्त और 1 सितंबर को होगी. दो दिवसीय इस बैठक में झारखंड सहित देश भर के विपक्षी दलों के नेताओं का महाजुटान होने जा रहा है. जिसमें झारखंड के मुख्यमंत्री और जेएमएम के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन भी शिरकत करने वाले हैं. गैर भाजपा दलों के इस तीसरी बैठक पर सबकी नजरें टिकी हुई हैं.

यह भी पढ़ें:कौन होगा I.N.D.I.A गठबंधन का संयोजक? नीतीश कुमार ने किया खुलासा

झारखंड मुक्ति मोर्चा की ओर से हेमंत सोरेन के द्वारा इस बैठक में झारखंड की सभी 14 सीटों पर फॉर्मूला तय करने के अलावे छत्तीसगढ़, ओडिशा और पश्चिम बंगाल में भी झामुमो को भागीदारी देने की मांग किए जाने की संभावना है.

झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय प्रवक्ता मनोज पांडे के अनुसार, विपक्षी दलों की बैठक कई मायनों में अहम होगा. जिसमें केंद्र की भाजपा सरकार के द्वारा केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल कर विपक्षी दल के नेताओं को हाल के दिनों में टारगेट किए जाने के मुद्दे पर एकजुट होकर इसका विरोध करने पर भी विचार किया जा सकता है. इसके अलावा लोकसभा चुनाव में एकजुटता किस तरह से बनी रहे इस पर निर्णायक चर्चा होगी.

पटना, बेंगलुरु के बाद इंडिया की होगी मुंबई में बैठक:लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर एकजुट हो रहे गैर भाजपा दलों की अब तक दो बैठक हो चुकी है. पहली बैठक 23 जून को पटना में आयोजित हुई थी. जिसमें बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में भाजपा विरोधी दलों के नेताओं का जुटान हुआ था. इस बैठक में 15 पार्टियां गठबंधन में शामिल हुईं थी.

दूसरी बैठक बेंगलुरु में 17 और 18 जुलाई को हुई थी. इस बैठक में कुल 26 पार्टियां शामिल हुई और एक स्वर से सभी नेताओं ने विपक्षी गठबंधन का नाम इंडिया तय किया था. मुंबई में होने वाली इस बैठक में इंडिया गठबंधन का लोगो जारी होने की संभावना है. इसके अलावा विपक्षी एकता बनाए रखने के साथ ही मौजूदा राजनीतिक स्थिति पर चर्चा कर बीजेपी के खिलाफ आगे की रणनीति बनाई जायेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details