रांची:हेमंत सरकार के खिलाफ भाजपा की संकल्प यात्रा पर सियासत शुरू हो गई है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी का मानना है कि राज्य में जिस तरह से भ्रष्टाचार का बोलबाला है, उसके खिलाफ यह संकल्प यात्रा हेमंत सरकार को उखाड़ फेंकने में सहायक होगा. वह जनता के बीच जाकर वर्तमान सरकार के कारगुजारियों को बताने का काम करेंगे. वहीं बाबूलाल मरांडी की संकल्प यात्रा को झारखंड मुक्ति मोर्चा ने हास्यास्पद बताते हुए तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है.
यह भी पढ़ें:बाबूलाल मरांडी ने सीएम हेमंत को बताया पेशेवर फ्रॉड, कहा- आरोपों में फंसे मुख्यमंत्री को जाना चाहिए जेल
झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय प्रवक्ता मनोज पांडे ने संकल्प यात्रा पर तंज कसते हुए कहा है कि ये वही बाबूलाल हैं जो लगातार पांच चुनाव हारे थे. इनकी विश्वसनीयता झारखंड में खत्म हो चुकी है. ऐसे में यह संकल्प यात्रा फालतू साबित होगा.
हेमंत सरकार के खिलाफ भोगनाडीह से शुरू होगी संकल्प यात्रा:बाबूलाल मरांडी की संकल्प यात्रा साहिबगंज के अमर शहीद सिदो कान्हू की जन्मस्थली भोगनाडीह से 17 अगस्त से शुरू होगी. इस स्थल पर श्रद्धा सुमन अर्पित करने के बाद 10 अक्टूबर तक प्रत्येक दिन 2 विधानसभा क्षेत्र में बाबूलाल मरांडी की संकल्प यात्रा होगी. 7 चरणों में होने वाली इस संकल्प यात्रा के पहले चरण में 17 से 20 अगस्त तक बरहेट, बोरियो, राजमहल, महगामा, गोड्डा, पोड़ैयाहाट, महेशपुर, लिट्टीपाड़ा और पाकुड़ में होगा. इन विधानसभा में जनसभा भी आयोजित की जाएगी.
23 अगस्त से यात्रा का दूसरा चरण:यात्रा का दूसरा चरण 23 अगस्त से 27 अगस्त तक निर्धारित की गई है. जिसमें मधुपुर, सारठ, देवघर, जरमुंडी, शिकारीपाड़ा, जामा, दुमका, नाला, जामताड़ा और टुंडी विधानसभा क्षेत्र में संकल्प यात्रा पर बाबूलाल मरांडी पहुंचेंगे. तीसरा चरण 4 से 6 सितंबर तक आयोजित होगा जिसमें जमुआ, धनवार, कोडरमा, बरही, बरकठ्ठा, बगोदर में बाबूलाल मरांडी संकल्प यात्रा के दौरान जनसभा करेंगे. संकल्प यात्रा का चौथा चरण 9 से 16 सितंबर तक होनी है, जिसमें हजारीबाग, बड़कागांव, मांडू, रामगढ़, सिमरिया, चतरा, पांकी, डाल्टनगंज, हुसैनाबाद, छतरपुर, बिश्रामपुर, गढ़वा और भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र में जनसभा होगी. पांचवें चरण में संकल्प यात्रा 18 से 24 सितंबर तक होगी. जिसमें लातेहार, मनिका, लोहरदगा, बिशुनपुर, गुमला, सिसई, कोलेबिरा, सिमडेगा, तोरपा, खूंटी, चक्रधरपुर, मनोहरपुर, मझगांव और चाईबासा विधानसभा क्षेत्र में जनसभा होगी.
26 सितंबर से छठे चरण की यात्रा: छठे चरण की यात्रा 26 सितंबर से 1 अक्टूबर तक होगी जिसमें निरसा, सिंदरी, धनबाद, झरिया, बाघमारा, चंदनक्यारी, बोकारो, बेरमो, गोमिया, गिरिडीह और गांडेय विधानसभा क्षेत्र में जनसभा आयोजित की जाएगी. सातवें और अंतिम चरण की संकल्प यात्रा 3 अक्टूबर से 10 अक्टूबर तक होगी. जिसमें खरसावां, सरायकेला, पोटका, जुगसलाई, जमशेदपुर पूर्वी और पश्चिमी, बहरागोड़ा, घाटशिला, ईचागढ़, सिल्ली, तमाड़, खिजरी, मांडर, कांके, हटिया और रांची विधानसभा क्षेत्र की जनता के बीच संकल्प यात्रा के दौरान जनसभा करने का निर्णय लिया गया है. 10 अक्टूबर को रांची के मोरहाबादी मैदान में जनसभा आयोजित कर इस संकल्प यात्रा का समापन किया जाएगा.