झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पीएम मोदी ने बारिश में छतरी क्या तानी भींगने लगी झारखंड की राजनीति, महान और चापलूसी शब्द हुए तर-बतर - PM Modi with umbrella

संसद का मॉनसून सत्र (Monsoon Session of Parliament) आज से शुरू हो गया. पीएम मोदी (PM Modi) खुद से छतरी थामे सदन पहुंचे थे. पीएम की छतरी थामे हुए तस्वीर को लेकर अब राजनीति शुरू हो गई है. एक तरफ जहां पीएम के इस अंदाज पर एक पक्ष तारीफ के पुल बांध रहा है, तो दूसरा पक्ष पुरानी तस्वीर दिखाकर सवाल खड़े कर रहा है.

ETV Bharat
पीएम मोदी

By

Published : Jul 19, 2021, 3:43 PM IST

Updated : Jul 19, 2021, 6:48 PM IST

रांची: झमाझम बारिश के बीच संसद के मॉनसून सत्र (Monsoon Session of Parliament) का आज से आगाज हो चुका है, लेकिन सदन के भीतर विपक्षी हंगामे से ज्यादा हाथ में छतरी थामे पीएम मोदी (PM Modi) की तस्वीर को लेकर चर्चा हो रही है. पीएम के इस अंदाज पर एक पक्ष तारीफ के पुल बांध रहा है, तो दूसरा पक्ष पुरानी तस्वीरें दिखाकर सवाल खड़े कर रहा है. झारखंड में इसकी शुरूआत भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी के एक ट्वीट की वजह से हुई.

इसे भी पढ़ें: संसद भवन पहुंचे पीएम मोदी, बोले- तीखे और तेवरदार सवालों का स्वागत है

बाबूलाल मरांडी ने दो तस्वीरें साझा की है. एक तस्वीर में पीएम मोदी हाथ में छाता थामे दिख रहे हैं, तो दूसरी में पूर्व पीएम मनमोहन सिंह सुरक्षा गार्ड की छतरी की छांव में दिख रहे हैं. इन दो तस्वीरों को साझा कर बाबूलाल मरांडी ने लिखा है 'यही तस्वीरें प्रधानमंत्री जी को महान बनाती है, यह महज एक तस्वीर नहीं दुनिया के लिए एक बड़ा संदेश है'. बाबूलाल मरांडी के इस ट्वीट पर तारीफ कम निगेटिव कमेंट ज्यादा आ रहे हैं. प्रो. सुरेश कनौजिया ने लिखा है कि पूरा देश को बर्बाद कर दिया है और आप मनमोहन जी से तुलना कर रहे हैं. इतनी ज्यादा चापलुसी हद है. वहीं अंकित राणा ने लिखा है, हां अब मोदी जी अपना ड्राइवर भी नहीं रखेंगे, अपने कार ड्राइव करेंगे.

बाबूलाल मरांडी का ट्वीट

झामुमो ने बाबूलाल मरांडी के ट्वीट पर किया कमेंट

नेताओं के ट्वीट पर आम लोग तो अपनी भावना जाहिर करते रहते हैं, लेकिन इस बार झामुमो ने भी प्रतिक्रिया देने में देरी नहीं की. पार्टी के ट्विटर हैंडर से बाबूलाल मरांडी के ट्विटर को टैग करते हुए चार तस्वीरें साझा की गई. किसी भी तस्वीर में पीएम मोदी खुद छतरी नहीं पकड़े हुए हैं. झामुमो ने कमेंट किया है, 'इतनी चापलुसी, खैर...हाथ कंगन तो आरसी क्या'.

जेएमएम का ट्वीट

इसे भी पढ़ें: साइकिल चलाकर संसद पहुंचे तृणमूल सांसद, ईंधन की कीमतों में वृद्धि का किया विरोध

सदन में विपक्षियों का हंगामा

फिलहाल, झारखंड के राजनीतिक गलियारे में पीएम मोदी की छतरी वाली तस्वीर चर्चा के केंद्र में बनी हुई है. यह महानता है या दिखावा, इस पर सबकी अपनी-अपनी राय है. सदन की कार्यवाही आज से शुरू होने के बाद पीएम मोदी ने लोकसभा में नए मंत्रियों का परिचय कराया. इस दौरान विपक्ष के हंगामे पर पीएम ने कहा कि विपक्ष को नए मंत्रियों का सम्मान करना चाहिए, लेकिन सदन में विपक्ष का हंगामा जारी है.

Last Updated : Jul 19, 2021, 6:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details