रांची: कोरोना वैक्सीन की बर्बादी पर केंद्र सरकार की एक रिपोर्ट के बाद अब JMM ने इस मामले पर बीजेपी को निशाने पर लिया है. केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और इस राज्य को बदनाम करने की साजिश करने का आरोप लगाया है. उन्होंने केंद्र सरकार और झारखंड बीजेपी पर प्रोपेगंडा करने का आरोप लगाया है.
ये भी पढ़ें-झारखंड में कोरोना वैक्सीन के 94 हजार डोज बर्बाद, फिर भी सराहना के काबिल, आखिर कैसे ?
भारत सरकार की सूचना गलत
जेएमएम की प्रेस कॉन्फ्रेंस में सुप्रियो भट्टाचार्य ने केंद्र की रिपोर्ट का जिक्र करते हुए उसे एक अजीबोगरीब इंफॉर्मेशन बताया. उन्होंने कहा कि रिपोर्ट में वैक्सीनेशन के मिस यूज को लेकर राज्य सरकार को जिम्मेदार ठहराया गया है. उन्होंने कहा रिपोर्ट के मुताबिक सबसे ज्यादा 37 फीसदी वैक्सीन का मिसयूज झारखंड में हो रहा है, जो कि गलत है. सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा इस रिपोर्ट के आधार पर बीजेपी नेताओं ने जो कुप्रचार किया है और जो गैर जिम्मेदाराना तरीका अपनाया है वह चिंतनीय है. सुप्रियो ने कहा सोची समझी साजिश के तहत हेमंत सोरेन को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है.
JMM ने जारी किए आंकड़ें
केंद्र की रिपोर्ट के बाद झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कुछ फिगर और फैक्ट जारी किए.उन्होंने कहा कि अब तक 132 दिन का वैक्सीनेशन हो चुका है. हम लोगों को 55 लाख डोज मिले हैं. जिसमें से 40 लाख 12 हजार 142 लोगों को वैक्सीनेट किया गया है. इस 40 लाख में 32 हजार 272 लोगों को पहली डोज मिली है और 6 लाख 84 हजार 671 लोगों को दो डोज दी जा चुकी है. उनके मुताबिक अभी भी झारखंड सरकार के पास 6 लाख 56 हजार डोज हैं.
जिलों में 48 लाख 63 हजार 660 डोज का वितरण किया गया. जिसमें 40 लाख लोगों से अधिक लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है. सुप्रियो भट्टाचार्य के मुताबिक 4.63 प्रतिशत वैक्सीन बर्बाद हुई है. उन्होंने माना कि एक भी वैक्सीन बर्बाद नहीं होनी चाहिए. सुप्रियो के अनुसार दूरदराज के इलाके होने के कारण और ग्रामीण क्षेत्रों तक वैक्सीन पहुंचने की वजह से यह परेशानी हुई है.