झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

भारतीय रुपये पर लक्ष्मी-गणेश की तस्वीर छापने के केजरीवाल की सलाह पर झारखंड में बहस, एक मत नहीं झामुमो-कांग्रेस - Ranchi News

भारतीय रुपये पर लक्ष्मी गणेश की तस्वीर (Lakshmi Ganesh Photo on Indian Currancy) छापने की अरविंद केजरीवाल की सलाह पर झामुमो-कांग्रेस एकमत नहीं है. सुबोधकांत सहाय ने केजरीवाल को मदारी कहा. वहीं झामुमो ने पूछा भारतीय रुपये पर लक्ष्मी गणेश की तस्वीर से दिक्कत क्यों. झामुमो ने बिरसा मुंडा और झारखंड के शहीदों की भी फोटो भारतीय नोट पर छापने की मांग कर डाली.

Politics in Jharkhand on Kejriwal statement
Politics in Jharkhand on Kejriwal statement

By

Published : Oct 27, 2022, 10:33 PM IST

रांची:आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भारतीय अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए रुपये पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की तस्वीर के साथ साथ लक्ष्मी-गणेश जी की तस्वीर (Lakshmi Ganesh Photo on Indian Currancy) छापने की सलाह पीएम मोदी को दी है. केजरीवाल की सलाह पर पीएम मोदी का रुख क्या होगा यह तो भविष्य की बात है लेकिन, इस मुद्दे पर झारखंड की सत्ताधारी UPA महागठबंधन की दो बड़ी पार्टियों झारखंड कांग्रेस और झारखंड मुक्ति मोर्चा के विरोधाभासी बयान सामने आ गए हैं (Politics in Jharkhand on Kejriwal statement).

इसे भी पढ़ें:राज्यपाल के बयान पर झामुमो की तीखी प्रतिक्रिया, फोड़ा बम तो होगा उलगुलान


झारखंड मुक्ति मोर्चा ने अरविंद केजरीवाल के बयान को सही बताते हुए कहा कि अगर मां लक्ष्मी और गणेश जी की तस्वीर छापने से भारतीय अर्थव्यवस्था में सुधार हो सकता है तो इसमें परेशानी क्या है. वहीं कांग्रेस के बड़े नेता और पूर्व गृहमंत्री सुबोधकांत सहाय ने केजरीवाल के लक्ष्मी गणेश की भारतीय रुपये पर फोटो छापने की मांग को हास्यास्पद बताते हुए उन्हें छोटा मदारी तक कह डाला.

जेएमएम कांग्रेस नेताओं के बयान


रुपये पर लक्ष्मी गणेश की तस्वीर छपने में बुराई क्या है-मनोज पांडेय: झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय प्रवक्ता मनोज पांडेय ने आप संयोजक अरविंद केजरीवाल के उस बयान का समर्थन किया, जिसमें उन्होंने भारतीय अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए रुपये पर राष्ट्रपिता की तस्वीर छापने के साथ लक्ष्मी गणेश जी की तस्वीर छापने की सलाह पीएम मोदी को दी गई है. झामुमो नेता मनोज पांडेय ने कहा कि इसमें बुराई क्या है? हम सनातनी धर्मावलंबी हैं और अगर लक्ष्मी गणेश जी की तस्वीर छपने से भारतीय अर्थव्यवस्था को मजबूती मिल जाये तो इसमें दिक्कत क्या है और किसे है?

बिरसा मुंडा और सिधो कान्हो का फोटो भी कुछ भारतीय रुपये पर छपना चाहिए- झामुमो: झामुमो के केंद्रीय प्रवक्ता इतने पर ही नहीं रुकें. उन्होंने केजरीवाल की मांग को आगे बढ़ाते हुए कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा की पीएम मोदी से मांग है कि वह लक्ष्मी गणेश की तस्वीर भारतीय करेंसी पर छापने के साथ साथ कुछ रुपये पर झारखंड के वीर सपूत बिरसा मुंडा और सिधो कान्हो की तस्वीर भी छापें. झामुमो नेता ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि भारतीय रुपये पर लक्ष्मी गणेश जी की तस्वीर छपने से भारतीय अर्थव्यवस्था मजबूत होगी क्योंकि इन दिनों डॉलर मजबूत हो रहा है और रुपया कमजोर होते जा रहा है.

देश की राजनीति में दो मदारी-सुबोधकांत: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय गृहमंत्री सुबोधकांत सहाय ने केजरीवाल द्वारा भारतीय नोट पर लक्ष्मी गणेश जी की तस्वीर छापने से अर्थव्यवस्था में सुधार वाले बयान को हास्यास्पद बताते हुए कहा कि इन दिनों देश की राजनीति में दो मदारी हैं. डॉलर की तुलना में भारतीय रुपया लगातार कमजोर होता जा रहा है, उसकी चिंता इन लोगों को नहीं है. सुबोधकांत सहाय ने कहा कि देश की आर्थिक स्थिति खस्ताहाल इसलिए हुआ है क्योंकि देश की सत्ता पर मदारियों ने कब्जा कर लिया है. कोई छोटा मदारी है और कोई बड़ा मदारी है. कभी कभी पता नहीं चलता है कि ये लोग मदारी है या जम्बूरा. सहयोगी झामुमो द्वारा केजरीवाल के बयान के समर्थन करने और भारतीय नोट पर बिरसा मुंडा और सिधो कान्हो की फोटो छापने की मांग पर सुबोधकांत सहाय ने कहा कि मोदी देश के फेडरल स्ट्रक्चर को तोड़ना ही चाहते हैं. ऐसे में हर राज्य अपना अपना करेंसी बना लेगा. झामुमो का बयान भी मोदी जो चाहते हैं उसी का आगे का विस्तार है. उन्होंने कहा एक IITian द्वारा लक्ष्मी गणेश की नोट पर फोटो से अर्थव्यवस्था में सुधार होने की बात कही जा रही है. सुबोधकांत सहाय ने कहा कि पीएम मोदी की तरह अब केजरीवाल की सर्टिफिकेट पर भी बहस होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details