रांची: बरसात के मौसम में सड़क की राजनीति खूब होती है. सड़कों पर बने गड्ढे हादसों का कारण बनते हैं. इसकी मरम्मती के लिए स्थानीय प्रतिनिधि कभी धान रोपकर तो कभी मछली मारकर सिस्टम को जगाते हैं. अपनी परेशानियां बताते हैं. लेकिन गोड्डा के महगामा से कांग्रेस विधायक दीपिका पांडेय सिंह ने अपने क्षेत्र की बदहाल सड़क को ठीक करने के लिए ऐसा कदम उठाया, जो राष्ट्रीय स्तर पर सुर्खियों में आ गया. लेकिन आश्चर्य की बात यह है कि कांग्रेस विधायक दीपिका पांडेय और भाजपा सांसद निशिकांत दूबे जानकारी के अभाव वाली राजनीति में उलझे रहे. अगर आप इस पूरे रिपोर्ट को पढ़ेंगे तो तस्वीर साफ हो जाएगी.
ये भी पढ़ें-कीचड़ में नहाने लगी महगामा विधायक दीपिका पांडेय सिंह, जानिए क्या है कारण
इस विवाद की शुरूआत 21 सितंबर की सुबह करीब 8 बजे हुई. कांग्रेस विधायक दीपिका पांडेय सिंह अपने समर्थकों के साथ मेहरमा के सिदो-कान्हू चौक पहुंची. वहां एनएच 133 पर जमा गंदे पानी में बैठ गयीं और लोटा से स्नान करने लगीं. इस बदहाली के लिए उन्होंने केंद्र सरकार और NHAI (NATIONAL HIGHWAY AUTHORITY OF INDIA) पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि एनएच की मरम्मती कराना केंद्र का काम है. मई माह में इस सड़क को NHAI को दे दिया गया. मीडिया से जानकारी मिली कि इसका काम किसी ठेकेदार को भी दे दिया गया. इसका काम क्यों नहीं शुरू हो रहा है. राज्य सरकार का इस सड़क पर कोई योगदान नहीं हो सकता. यह केंद्र के नियम के अनुरूप ही बनना है. फिर भी पीडब्यूडी से बोलकर इसका भराव कराते रहे हैं. लेकिन सवाल है कि NHAI क्यों काम नहीं करवा रही है. आज यह सड़क तालाब बन गयी है. आम लोग परेशान हैं. दीपिका पांडेय ने इसके लिए गोड्डा के सांसद निशिकांत दुबे को भी आड़े हाथों लिया. करीब डेढ-दो घंटे तक चले उनके इस विरोध प्रदर्शन के कारण एनएच 133 पर जाम लग गया. ऊंचाई से ली गई तस्वीर देखकर ऐसा लग रहा था जैसे किसी तालाब के पास भीड़ उमड़ी हो.
इसी बीच उनके इस बयान से जुड़े वीडियों को स्थानीय सांसद निशिकांत दूबे ने ट्वीट करते हुए लिखा कि कांग्रेस विधायक तो मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के खिलाफ धरने पर बैठीं हैं. इस एनएच का रख रखाव राज्य का पथ निर्माण विभाग करता है. इसके लिए केंद्र सरकार ने 6 माह पहले ही 75 करोड़ रू. भी दे रखा है. उन्होंने दूसरे ट्वीट में लिखा कि पथ निर्माण विभाग के मंत्री खुद हेमंत सोरेन हैं. उनकी लापरवाही से सड़क नहीं बन पा रहा है. थोड़ी देर बाद भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी भी इस राजनीति में कूद पड़े. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि कांग्रेस की एक विधायक गोड्डा जिला के उस नेशनल हाईवे में गड्ढे के खिलाफ धरने पर बैठ गई हैं जिसके रख रखाव का जिम्मा झारखंड सरकार के पास है. केंद्र ने तो पैसे भी राज्य सरकार को दे दिए हैं.