रांचीः झारखंड के पूर्व मंत्री और जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय के एक ट्वीट पर झारखंड की राजनीति फिर गरमा गई है. सरयू राय के ट्वीट पर भाजपा की ओर से प्रदेश महामंत्री ने कहा कि लोगों को भ्रमित किया जा रहा है. वहीं, झामुमो ने कहा कि चोरी करते करते इंसान कभी कभी भूल जाता है कि वह किसके घर मे चोरी कर रहा है.
यह भी पढ़ेंःसरयू राय का रघुवर पर तंज, कहा- अपना घर भी नहीं छोड़ा
क्या है सरयू राय का ट्वीट
पूर्व मंत्री सरयू राय ने ट्वीट में लिखा है डायन भी एक घर छोड़ देती है. पर इन्होंने तो अपना घर भी नहीं छोड़ा. केंद्र की मदद से आठ जिलों में कार्यालय बने. भारी भरकम बिल दिल्ली गया. सरकार बदली, केंद्र ने नापी करवाया. सभी कार्यालय भवनों में 700-800 वर्गफीट क्षेत्रफल कम निकला. पोल खुल गई. बिल में कटौती हो गई. फिर भी इनका बचाव ?
भाजपा कार्यालय निर्माण से संबंधित खबर भ्रामक भाजपा प्रदेश महामंत्री आदित्य साहू ने भाजपा कार्यालय निर्माण से संबंधित खबर को खंडन करते हुए कहा कि खबर भ्रामक है. उन्होंने कहा कि पार्टी की कार्य प्रणाली पूरी तरह लोकतांत्रिक और पारदर्शी है. यह पार्टी व्यक्ति और परिवार आधारित नहीं है. इस पार्टी को करोड़ों कार्यकर्ताओं ने अपने खून पसीने से सींचा है. यही कारण है कि भाजपा आज विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी है.
झामुमो ने क्या कहा
झारखंड मुक्ति मोर्चा के महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्या ने सरयू राय के ट्वीट और भाजपा की सफाई पर कहा कि यह भाजपा की अंदरूनी मामला है, लेकिन यह पूर्व की सरकार में शामिल लोगों का ही देन है. कहीं पूल धंस जा रहा है, तो करोड़ों रुपये खर्च करने के बाद हरमू नहीं बदला. उन्होंने कहा कि कहीं डैम टूट रहा है. दरअसल, कभी कभी इंसान चोरी करते करते यह भूल जाता है कि वह किसके घर में चोरी कर रहा है.