झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पुण्यतिथि पर मिसाइल मैन को याद कर रहा पूरा देश, गृह मंत्री समेत कई राजनेताओं ने ट्वीट कर दी श्रद्धांजलि - मिसाइल मैन को पुण्यतिथि पर याद कर रहा देश

भारत के 11वें राष्ट्रपति डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम का निधन 27 जुलाई 2015 को दिल का दौरा पड़ने से हुआ था. आज पूरा राष्ट्र मिसाइल मैन और महान वैज्ञानिक डॉ एपीजे अब्दुल कलाम की 5वीं पुण्यतिथि मना रहा है. इस मौके पर देश के कई राजनेताओं ने ट्वीट कर उन्हें श्रद्धांजलि दी है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, यूपी के सीएम, दिल्ली के सीएम, झारखंड बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी समेत कई लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है.

Politicians pay tribute to missile man APJ Abdul Kalam on his death anniversary
Politicians pay tribute to missile man APJ Abdul Kalam on his death anniversary

By

Published : Jul 27, 2020, 2:02 PM IST

रांची: मिसाइल मैन के नाम से मशहूर दिवंगत पूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम की आज पुण्यतिथि है. अब्दुल कलाम ने अपने जीवन में अर्श से फर्श तक का सफर तय करने के लिए काफी मेहनत की और कई मुश्किलों का डटकर सामना भी किया. इस मौके पर गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी समेत कई लोगों ने ट्वीट कर उन्हें श्रद्धांजलि दी है.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का ट्वीट

देश के महान व्यक्ति और राजनेता रहे अब्दुल कलाम को पूरा देश आज उनकी पुण्यतिथि पर याद कर रहा है. आम लोगों से लेकर कई नामी हस्तियों ने कलाम की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर मिसाइल मैन को श्रद्धांजलि दी है. उन्होंने लिखा है कि “बुद्धि, ज्ञान और सरलता के प्रतीक डॉ एपीजे अब्दुल कलाम को श्रद्धांजलि. जनवादी राष्ट्रपति, जिन्होंने विज्ञान से लेकर राजनीति तक कई क्षेत्रों में अमिट छाप छोड़ी. ज्ञान के लिए उनकी अथक खोज आत्मनिर्भर भारत के विचार को प्रेरित करने और पकड़ने के लिए जारी है”

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावेड़कर का ट्वीट

भारत के पूर्व राष्ट्रपति, भारत रत्‍न, मिसाइल मैन डॉ एपीजे अब्दुल कलाम की पुण्यतिथि पर गृह मंत्री के अलावा कई राजनेताओं ने उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि दी है. यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी ट्वीट कर श्रद्धांजलि दी है. उन्होंने लिखा है कि "भारतीयता की प्रतिमूर्ति, महान वैज्ञानिक, मिसाइल मैन के नाम से प्रसिद्ध, पूर्व राष्ट्रपति, भारत रत्न डॉ एपीजे अब्दुल कलाम जी को उनकी पुण्यतिथि पर कृतज्ञतापूर्ण नमन. आपका विचार-दर्शन व जीवन हम सभी के लिए प्रेरणापुंज है. हम आपके सपनों का भारत रचने हेतु सतत प्रयत्नशील हैं."

केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा का ट्वीट

अमित शाह और योगी आदित्यनाथ के अलावा कई राजनेताओं ने अब्दुल कलाम को श्रद्धांजलि दी है. केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर, जनजातीय मामलों के मंत्री और झारखंड के पूर्व सीएम अर्जुन मुंडा, हजारीबाग सांसद जयंत सिन्हा और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर मिसाइल मैन को श्रद्धांजलि दी है.

हजारीबाग सांसद जयंत सिन्हा का ट्वीट

मिसाइल मैन और देश के 11वें राष्ट्रपति डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम का निधन 27 जुलाई 2015 को शिलांग में लेक्चर देते वक्त दिल का दौरा पड़ने से हुआ था. कलाम भले ही देश की सर्वोच्च संवैधानिक कुर्सी पर विराजमान रहे, लेकिन उन्होंने अपना पूरा जीवन सादगी के साथ बिताया, यही उनकी सबसे बड़ी खासियत थी.

बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी का ट्वीट

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details