झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Presidential Election 2022: झारखंड में सियासी हलचल तेज, बीजेपी ने किया जीत का दावा - रांची की खबर

राष्ट्रपति चुनाव को लेकर झारखंड में भी तैयारी की जा रही है. एक से अधिक उम्मीदवार होने पर झारखंड विधानसभा में वोटिंग कराए जाएंगे. भारत निर्वाचन आयोग द्वारा भेजे गये ऑब्जर्वर की मौजूदगी में मतदान होगा.

Presidential election
झारखंड विधानसभा

By

Published : Jun 16, 2022, 1:39 PM IST

रांची: राष्ट्रपति चुनाव को लेकर जहां दिल्ली में सरगर्मी तेज है वहीं झारखंड में भी सियासी गलियारों में चर्चाओं का दौर जारी है.संवैधानिक व्यवस्था के तहत राष्ट्रपति चुनाव के मतदान में लोकसभा, राज्यसभा के सांसद और सभी राज्यों के विधानसभा सदस्य भाग लेते हैं. इस चुनाव में झारखंड के 81 विधायक, 06 राज्यसभा सांसद और 14 लोकसभा सांसद मतदान करेंगे. चुनाव आयोग द्वारा अधिसूचना जारी होते ही 15 जून से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है जो 29 जून तक चलेगा. एक से अधिक प्रत्याशी होने पर 18 जुलाई को राष्ट्रपति पद के लिए मतदान होगा. 21 जुलाई को मतगणना की तारीख निर्धारित की गई है.

ये भी पढ़ें:-ममता दीदी की बैठक में शामिल नहीं होंगे झारखंड के सीएम हेमंत, दिल्ली भेजे गए जेएमएम के प्रतिनिधि

झारखंड में राष्ट्रपति चुनाव की तैयारी: संवैधानिक व्यवस्था के तहत राष्ट्रपति चुनाव के मतदान में लोकसभा, राज्यसभा के सांसद और सभी राज्यों के विधानसभा सदस्य भाग लेते हैं. इस चुनाव में झारखंड के 81 विधायक, 06 राज्यसभा सांसद और 14 लोकसभा सांसद मतदान करेंगे. झारखंड विधानसभा में यदि मतदान की नौबत आती है तो यहीं वोटिंग कराने की तैयारी की गई है. राष्ट्रपति चुनाव के लिए विधानसभा के सचिव पदेन एआरओ होते हैं. भारत निर्वाचन आयोग द्वारा भेजे गये ऑबजर्वर की मौजूदगी में चुनाव कराये जाते हैं.

देखें वीडियो

रांची में राजनीतिक सरगर्मी तेज: राष्ट्रपति चुनाव को लेकर झारखंड में भी सियासी गलियारों में चर्चाओं का दौर जारी है.पूर्व विधानसभाध्यक्ष और वर्तमान में रांची के भाजपा विधायक सीपी सिंह ने दावा किया है कि देश का नया राष्ट्रपति भी भाजपा समर्थित उम्मीदवार ही होगा. उन्होंने प्रत्याशी के नाम पर मंथन दिल्ली में पार्टी आलाकमान द्वारा किये जाने की बात कहते हुए कहा कि विपक्ष भलें ही अभी कई तरह की बात कर ले मगर इतना तो साफ है कि अगला राष्ट्रपति भाजपा समर्थित ही होगा. इधर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा है कि राष्ट्रपति चुनाव को लेकर विपक्ष गोलबंद हो रहा है और ममता बनर्जी की पहल पर कांग्रेस के बड़े नेता मंथन में जुटे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details