झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

अमित शाह के दौरे के बाद गरमाई झारखंड की राजनीति, महागठबंधन ने कहा- माफी मांगने आए थे केंद्रीय मंत्री - रांची न्यूज

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के झारखंड दौरे के बाद राज्य की राजनीति गरमा गई है. महागठबंधन उनके संबोधन के लेकर लगातार निशाना साध रहा है (Political statements on Amit Shah Jharkhand visit). विशेषकर अमित शाह के सरकार बदलने वाली बात पर महागठबंधन भाजपा पर हमला बोल रहा है.

Political statements on Amit Shah Jharkhand visit
झारखंड में सत्तादल के नेता

By

Published : Jan 7, 2023, 8:06 PM IST

Updated : Jan 8, 2023, 8:33 AM IST

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के झारखंड दौरे पर महागठबंधन के नेताओं का बयान

रांची: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा झारखंड सरकार को गिराए जाने के प्रयास और खुद के स्टैंड को लेकर दिए गए बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि अमित शाह राज्य की जनता से माफी मांगने आये हैं (Political statements on Amit Shah Jharkhand visit). उन्होंने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अपने नेताओं के बारे में कहा है कि वह सरकार गिराना चाहते थे, अब उन्हें बताना चाहिए कि वह नेता कौन-कौन थे, जो राज्य की लोकप्रिय सरकार को गिराना चाहते थे और जिसमें वह सफल नहीं हुए. राजेश ठाकुर ने कहा कि अमित शाह जी अपना फेल्योर बताना चाह रहे थे.

ये भी पढ़ें:बाबूलाल जी "लोकतंत्र है सरकार मैं नहीं, जनता बदलती है"- अमित शाह


वहीं, झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय समिति सदस्य सुप्रियो भट्टाचार्या ने अमित शाह की चाईबासा की सभा को सुपर फ्लॉप बताते हुए कहा कि जो भी आठ दस हजार लोग पहुंचे थे, वह इसलिए कि एक अफवाह उड़ाई गयी थी कि कांग्रेस की सांसद भाजपा में शामिल होंगी. सुप्रियो भट्टाचार्या ने कहा कि एक बात तो अमित शाह ने स्वीकार कर लिया कि मध्यप्रदेश, कर्नाटक, महाराष्ट्र के तर्ज पर यहां भी सरकार गिराने की इन लोगों ने कोशिश की थी, लेकिन राज्य में महागठबंधन दलों की चट्टानी एकता की वजह से वह सफल नहीं हुए और भाजपा का कुचक्र भी सफल नहीं हुआ.


झामुमो नेता ने कहा कि अमित शाह ने ठीक ही कहा है कि राज्य की जनता षड्यंत्रकारियों को सबक सिखाएगी. सुप्रियो भट्टाचार्या ने कहा कि भाजपा विरोधी वोटों से विधायक बनें बाबूलाल मरांडी, भाजपा में इसलिए शामिल हुए हैं कि उनकी इच्छा मुख्यमंत्री बनने की है, लेकिन उनकी ख्वाइश पूरी नहीं होगी. सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि आज जितने लोग अमित शाह की सभा में जुटे, वह उन्हें 2019 की याद दिला रही होगी. सरकार को घेरने के लिए जनता का समर्थन चाहिए, लेकिन झारखंड में जनता का अपार प्रेम और स्नेह समर्थन हेमंत सोरेन के साथ है. ऐसे में 2024 में भाजपा का सफाया होना तय है.


हेमंत सरकार को अस्थिर करने का षड्यंत्र चल रहा था यह साबित हो गया- राजद:अमित शाह की सभा और उनके संबोधन पर प्रतिक्रिया देते हुए राष्ट्रीय जनता दल के झारखंड इकाई के उपाध्यक्ष राजेश यादव ने कहा कि अमित शाह की सभा से कोई फायदा नहीं होने वाला है. राजद नेता ने कहा कि नैतिकता का तकाजा है कि वह अपने दलों के उन नेताओं का नाम बताएं जो सरकार गिराने के लिए कह रहे थे. राज्य की सरकार को लोकप्रिय सरकार बताते हुए राजद नेता ने कहा कि राज्य और देश की जनता ने दिल्ली की सरकार को 2024 में अपदस्थ करने का मन बना लिया है. ऐसे में भाजपा के चाणक्य की सभा चाईबासा में हो या साहिबगंज कोई फायदा होने वाला नहीं है.

Last Updated : Jan 8, 2023, 8:33 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details