झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बाबूलाल मरांडी की नयी टीम पर सियासत, नेता प्रतिपक्ष के द्वारा विनिंग टीम बताए जाने पर कांग्रेस ने लगाया ये आरोप - babulal marandi new team

Jharkhand BJP new team. झारखंड बीजेपी की नई टीम की घोषणा के बाद प्रदेश में सियासत शुरू हो गई है. बीजेपी नेता जहां इसे विनिंग टीम बता रहे हैं, वहीं कांग्रेस ने इस टीम में कार्यकर्ताओं की अनदेखी करने का आरोप लगाया है.

Jharkhand BJP new team
Jharkhand BJP new team

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 18, 2024, 6:59 PM IST

Updated : Jan 19, 2024, 10:53 AM IST

बाबूलाल मरांडी की नयी टीम पर बयानबाजी

रांची:झारखंड बीजेपी की नई टीम की घोषणा के बाद बीजेपी प्रदेश कार्यालय में उत्साह का माहौल है. गुरुवार 18 जनवरी को बाबूलाल मरांडी के नेतृत्व में नई जिम्मेदारी संभालने वाले पार्टी पदाधिकारियों में काफी उत्साह देखा गया. नेता प्रतिपक्ष और पार्टी विधायक दल के नेता अमर कुमार बाउरी ने नई जिम्मेदारी संभालने वाले पार्टी पदाधिकारियों का स्वागत किया और उन्हें बधाई दी. इस मौके पर उन्होंने झारखंड बीजेपी की इस नई टीम को विजयी टीम बताया और उम्मीद जताई कि 2024 के लोकसभा और विधानसभा चुनाव में पार्टी को सफलता जरूर मिलेगी.

इधर, कांग्रेस ने झारखंड बीजेपी के नए प्रदेश पदाधिकारियों की जारी सूची पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि बाबूलाल सिर्फ 43 नेताओं और कार्यकर्ताओं का विश्वास जीतकर 2024 का चुनाव कैसे जीत पाएंगे. प्रदेश कांग्रेस महासचिव राकेश सिन्हा ने सूची में शामिल नेताओं की संख्या पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बाबूलाल पूरे झारखंड में सिर्फ 43 नेताओं पर ही भरोसा जता पाये हैं. इस सूची में कार्यकर्ताओं की अनदेखी का आरोप लगाते हुए राकेश सिन्हा ने कहा कि पार्टी पदाधिकारियों की सूची में ज्यादातर उम्मीदवार या तो विधायक हैं या फिर पार्टी नेता, इसलिए 2024 में जीत का सपना सपना ही रह जाएगा.

पहले से बड़ी बीजेपी की नई टीम:झारखंड बीजेपी के प्रदेश पदाधिकारियों की सूची पर नजर डालें तो यह पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश की टीम से भी बड़ी टीम है. दीपक प्रकाश की टीम में 8 प्रदेश उपाध्यक्ष, तीन प्रदेश महासचिव, 8 प्रदेश मंत्री और एक कोषाध्यक्ष बनाये गये थे. बाबूलाल मरांडी के नेतृत्व में बनी नई टीम पर नजर डालें तो 11 उपाध्यक्ष, 3 महासचिव, 10 मंत्रियों के अलावा नौ प्रवक्ताओं की टीम बनाई गई है. पार्टी ने कुछ नेताओं को आगे बढ़ाने का काम किया है. दीपक प्रकाश के समय बीजेपी महिला मोर्चा की अध्यक्ष रहीं आरती कुजूर को पार्टी ने उपाध्यक्ष बनाया है, जबकि बालमुकुंद सहाय को भी प्रमोशन देकर महासचिव से उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है. बहरहाल, इन नेताओं पर लोकसभा और विधानसभा चुनाव में पार्टी की चुनावी नैया पार लगाने की जिम्मेदारी है.

Last Updated : Jan 19, 2024, 10:53 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details