रांची:कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू और उनके रिश्तेदारों और कारोबारी सहयोगियों से आईटी छापे में करोड़ों रुपये की नकदी बरामदगी के मामले ने तूल पकड़ लिया है. शनिवार को राज्यसभा सांसद धीरज साहू के रांची स्थित आवास पर छापेमारी के बाद आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति भी शुरू हो गयी है.
राष्ट्रीय जनता दल और झारखंड कांग्रेस के नेताओं ने कहा कि बीजेपी का चरित्र दोहरा है. जो व्यक्ति भाजपा में शामिल होता है, वह दूध का धुला हो जाता है. वहीं, बाबूलाल मरांडी ने एक बार फिर राज्यसभा सांसद धीरज साहू के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार करने की मांग दोहराई. उन्होंने कहा कि संभव है कि कांग्रेस सांसद के घर से मिले पैसे हेमंत सोरेन के हों.
बीजेपी नेताओं के ठिकानों पर भी हो छापेमारी-राजद:राष्ट्रीय जनता दल की प्रदेश उपाध्यक्ष अनिता यादव ने कहा कि राजद किसी भी गलत काम के समर्थन में नहीं है, लेकिन सवाल उठता है कि आईटी-ईडी केवल विपक्षी दलों के नेताओं के ठिकानों पर ही छापेमारी क्यों करते हैं? उन्हें बीजेपी और उसके सहयोगी दलों के नेताओं के यहां भी जाना चाहिए.
भाजपा का दोहरा चरित्र-कांग्रेस: कांग्रेस के प्रदेश महासचिव राकेश सिन्हा ने कहा कि जो भी आरोपी भाजपा में शामिल होते हैं, वह दूध के धुले हो जाते हैं बल्कि उन्हें भाजपा पद भी नवाज देती है. इनका चरित्र दोहरा है.