झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कैश बरामदगी मामले में बाबूलाल मरांडी ने की सांसद धीरज साहू की गिरफ्तारी की मांग, कांग्रेस और राजद ने आईटी की मंशा पर उठाए सवाल - राज्यसभा सांसद धीरज साहू

IT raid in jharkhand. कांग्रेस सांसद धीरज साहू के ठिकानों से कैश बरामदगी मामले में बाबूलाल मरांडी ने सवाल उठाए हैं. जिसके जवाब में कांग्रेस और राजद ने इस छापेमारी की मंशा पर सवाल खड़े किए हैं.

IT raid in jharkhand
IT raid in jharkhand

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 9, 2023, 5:41 PM IST

कैश बरामदगी मामले में नेताओं के बयान

रांची:कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू और उनके रिश्तेदारों और कारोबारी सहयोगियों से आईटी छापे में करोड़ों रुपये की नकदी बरामदगी के मामले ने तूल पकड़ लिया है. शनिवार को राज्यसभा सांसद धीरज साहू के रांची स्थित आवास पर छापेमारी के बाद आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति भी शुरू हो गयी है.

राष्ट्रीय जनता दल और झारखंड कांग्रेस के नेताओं ने कहा कि बीजेपी का चरित्र दोहरा है. जो व्यक्ति भाजपा में शामिल होता है, वह दूध का धुला हो जाता है. वहीं, बाबूलाल मरांडी ने एक बार फिर राज्यसभा सांसद धीरज साहू के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार करने की मांग दोहराई. उन्होंने कहा कि संभव है कि कांग्रेस सांसद के घर से मिले पैसे हेमंत सोरेन के हों.

बीजेपी नेताओं के ठिकानों पर भी हो छापेमारी-राजद:राष्ट्रीय जनता दल की प्रदेश उपाध्यक्ष अनिता यादव ने कहा कि राजद किसी भी गलत काम के समर्थन में नहीं है, लेकिन सवाल उठता है कि आईटी-ईडी केवल विपक्षी दलों के नेताओं के ठिकानों पर ही छापेमारी क्यों करते हैं? उन्हें बीजेपी और उसके सहयोगी दलों के नेताओं के यहां भी जाना चाहिए.

भाजपा का दोहरा चरित्र-कांग्रेस: कांग्रेस के प्रदेश महासचिव राकेश सिन्हा ने कहा कि जो भी आरोपी भाजपा में शामिल होते हैं, वह दूध के धुले हो जाते हैं बल्कि उन्हें भाजपा पद भी नवाज देती है. इनका चरित्र दोहरा है.

रांची में बीजेपी करेगी प्रदर्शन:बाबूलाल मरांडी के निर्देश पर बीजेपी कार्यकर्ता कल यानी रविवार को रांची में प्रदर्शन करेंगे और कांग्रेस नेताओं के घोटालों को जनता के सामने उजागर करेंगे. बाबूलाल मरांडी ने बताया कि कैसे कांग्रेस नेता आम जनता का पैसा दबा रहे हैं.

यह भी पढ़ें:रांची में आईटी का छापाः कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू के आवास पर इनकम टैक्स की रेड

यह भी पढ़ें:कांग्रेस सांसद के ठिकानों से सैकड़ों करोड़ बरामद, आक्रामक हुई भाजपा, हेमंत सरकार से इस्तीफे की मांग, धीरज साहू को बताया राहुल गांधी का दुलारा

यह भी पढ़ें:झारखंड के कांग्रेस सांसद की शराब कंपनियों पर आईटी रेड, ओडिशा के ठिकानों से 300 करोड़ से ज्यादा नकद जब्त!

यह भी पढ़ें:बाबूलाल मरांडी ने की सांसद धीरज साहू की गिरफ्तारी की मांग, पैसे के तार मुख्यमंत्री आवास के जुड़े होने की जताई आशंका

ABOUT THE AUTHOR

...view details