रांची: कांग्रेस विधायक ममता देवी को हजारीबाग सिविल कोर्ट के द्वारा 5 साल की सजा सुनाये जाने के बाद (MLA Mamta Devi sentenced to Five years) यह साफ हो गया है कि इनकी विधानसभा सदस्यता समाप्त हो जायेगी. गोला गोलीकांड में न्यायालय के द्वारा सुनाये गए इस फैसले के बाद प्रदेश कांग्रेस में उदासी छा गई. कांग्रेस नेता शमशेर आलम ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि न्यायालय के इस फैसले को पार्टी उच्च न्यायालय में चुनौती देगी और सभी कानूनी पहलुओं पर विचार किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें:कांग्रेस विधायक ममता देवी को 5 साल की सजा, परिजन सहित हजारीबाग कोर्ट पहुंचे समर्थक
कांग्रेस नेता शमशेर आलम ने विधायक ममता देवी पर लगे आरोप और न्यायालय के फैसले पर संयमित टिप्पणी करते हुए कहा कि कानूनी पहलुओं को देखने के बाद पार्टी फैसला लेगी. इधर विपक्षी दल बीजेपी ने इस फैसले का स्वागत किया है. बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि लोकतंत्र में हिंसा का कोई स्थान नहीं है. अपनी बातों को रखने के लिए कई तरीके हैं लेकिन, गोला गोलीकांड में जिस तरह की घटना हुई और उसपर न्यायालय ने जो फैसला दिया है, वह सही है और इस फैसले के बाद रामगढ़ से कांग्रेस विधायक ममता देवी की सदस्यता जानी तय है. इस तरह से कांग्रेस विधायकों की संख्या झारखंड में 17 हो जायेगी.