रांची: स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के वायरल वीडियो पर सियासत तेज है. विपक्षी दल बीजेपी ने इस बहाने सरकार को घेरने में जुट गई है. बीजेपी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से पूरे प्रकरण की जांच एसआईटी से कराने की मांग करते हुए वायरल वीडियो की सत्यता स्पष्ट करने को कहा है. झारखंड मुक्ति मोर्चा ने इस प्रकरण को दुर्भाग्यपूर्ण और शर्मनाक बताते हुए इसकी निंदा की और कहा कि स्वास्थ्य मंत्री हनी ट्रैप के शिकार हुए हैं. वहीं राष्ट्रीय जनता दल और कांग्रेस ने पहले पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है.
ये भी पढ़ें-झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री का अश्लील वीडियो वायरल, बन्ना गुप्ता ने दी सफाई
बन्ना गुप्ता को हटाना चाहिए: बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा है कि इस संबंध में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता पर अब तक कार्रवाई नहीं होना हास्यास्पद है. बन्ना गुप्ता को तत्काल स्वास्थ्य मंत्री के पद से हटा देना चाहिए. यदि वीडियो असत्य निकलता है तो फिर से स्वास्थ्य मंत्री के रुप में बन्ना गुप्ता को जिम्मेदारी दी जा सकती है. मगर इस संबंध में कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका वाड्रा की चुप्पी से आश्चर्य होता है. प्रतुल शाहदेव ने कहा कि तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो के कारण झारखंड की छवि धुमिल होने की बात कहते हुए कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इस वायरल वीडियो की सत्यता की जांच जल्द से जल्द करायें यदि वीडियो सत्य होता है तो स्वास्थ्य मंत्री को बर्खास्त करें और यदि वीडियो असत्य होता है तो खंडन करें मगर अब तक मुख्यमंत्री का चुप रहना बड़ा ही संशय उत्पन्न कर रहा है.
नैतिकता के आधार पर मंत्री इस्तीफा दे दें तो उनकी महानता होगी:झामुमो के केंद्रीय प्रवक्ता मनोज पांडे ने कहा कि ऐसा लगता है कि स्वास्थ्य मंत्री हनी ट्रैप के शिकार हुए हैं. उन्होंने कहा कि यह सेक्सटॉर्शन का मामला भी हो सकता है. झामुमो नेता ने कहा कि सवाल यह भी है कि इस वीडियो को भी वायरल भाजपा के एक बड़बोला सांसद के द्वारा किया गया है. यह वीडियो कहां से उनको मिला, यह भी जांच का विषय है. उन्होंने कहा कि मामले को लेकर प्राथमिकी हुई है. दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा. मनोज पांडे ने कहा कि अगर इस मुद्दे को लेकर स्वास्थ्य मंत्री इस्तीफा दे देते हैं तो यह उनकी महानता होगी.
बन्ना गुप्ता प्रकरण भाजपा का षड्यंत्र:झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता का अश्लील वीडियो वायरल होने के मुद्दे पर सहयोगी राष्ट्रीय जनता दल के प्रधान प्रवक्ता डॉ मनोज कुमार ने कहा कि इस मामले में भाजपा का षड्यंत्र साफ नजर आता है. ऐसे में इसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए. जांच में अगर स्वास्थ्य मंत्री दोषी पाए जाते हैं तो निश्चित है उन पर कार्रवाई होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि इस तरह की घटना से महागठबंधन पर कोई दाग नहीं लगने वाला है. डॉ मनोज कुमार ने कहा कि इस मुद्दे को लेकर जो कुछ करना है इसका फैसला कांग्रेस पार्टी और सरकार को लेना है.
पहले वीडियो की प्रामाणिकता की जांच हो:बन्ना गुप्ता प्रकरण को लेकर कांग्रेस के प्रदेश महासचिव और प्रवक्ता राकेश सिन्हा ने कहा कि पहले वीडियो की प्रामाणिकता की जांच होनी चाहिए. जिस तरह से कोरोनाकाल में स्वास्थ्य मंत्री ने राज्य की जनता के लिए काम किया है उससे स्वास्थ्यमंत्री की लोकप्रियता बढ़ी है. बन्ना गुप्ता की बढ़ती लोकप्रियता से हतोत्साहित भाजपा और विपक्ष की भी साजिश से इंकार नहीं किया जा सकता है. इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. जल्द दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा.