झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बिजली संकट: साक्षी के ट्यूट के बाद सियासत शुरू, जानिए राजनीतिक दलों का रिएक्शन - रांची न्यूज

बिजली को लेकर मचे हाय तौबा के बीच टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की पत्नी साक्षी के ट्वीट ने झारखंड में राजनीतिक दलों के लिए सियासत करने का मौका दे दिया है.

Political parties react to Dhoni wife Sakshi tweet on Power crisis
कोलाज इमेज

By

Published : Apr 26, 2022, 4:48 PM IST

रांची: झारखंड में बिजली को लेकर हाहाकार मचा हुआ है. वैसे तो बिजली की किल्लत देशभर में देखी जा रही है, मगर झारखंड में कुछ ज्यादा ही बिजली की कटौती देखी जा रही है. एक तरफ बेतहासा पड़ रही गर्मी उसपर से बिजली की लोड शेडिंग ने लोगों को खासा परेशान कर रखा है. हालत यह है कि राजधानी रांची सहित राज्य के विभिन्न जिलों में 5 से 6 घंटे तक बिजली कटी रहती है. रात के वक्त लोड बढ़ते ही बिजली की आंखमिचौली से लोग रात भर परेशान रहते हैं.

ये भी पढ़ें-पावर कट से परेशान धोनी की पत्नी साक्षी ने सरकार से पूछा, झारखंड में इतने सालों से बिजली की समस्या क्यों?

साक्षी के ट्वीट पर राजनीति शुरू: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की पत्नी साक्षी के ट्वीट ने राजनीतिक दलों के लिए सियासत करने का मौका दे दिया है. साक्षी ने ट्यूट कर पूछा है कि एक टैक्स पेयर होने के नाते जानना चाहती हूं कि आखिर झारखंड में कई सालों से बिजली की स्थिति ऐसी क्यों है? साक्षी के इस ट्वीट पर विपक्षी दल बीजेपी ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि इसके लिए सिर्फ और सिर्फ वर्तमान सरकार दोषी है. बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप सिन्हा ने राज्य सरकार को इसके लिए दोषी मानते हुए कहा है कि पिछले एक महीने से बिजली को लेकर राज्य में हाहाकार मचा हुआ है और राज्य सरकार इस पर उदासीन बनी हुई है. उन्होंने कहा कि साक्षी की नाराजगी सही है. उनके जैसे टैक्स पेयर जो समाज से सीधे सरोकार रखते हैं, वो भी ट्वीट कर सरकार के प्रति नाराजगी जतायेंगे.

इधर, प्रदेश कांग्रेस बिजली को लेकर मचे हाहाकार पर सरकार का बचाव करने में जुटी हुई है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने बिजली लोड सेडिंग कम करने के लिए अब तक कोई भी सरकार द्वारा कदम नहीं उठाये जाने की बात कहते है. उन्होंने कहा कि पार्टी लोगों को हो रही परेशानी से अवगत है. इसके लिए पार्टी द्वारा बिजली विभाग के अधिकारियों के समक्ष शिकायत दर्ज कराई गई है. यदि अधिकारियों की लापरवाही के कारण ऐसा हो रहा होगा तो वे भी नपेंगे. उन्होंने कहा कि लोड सेडिंग का मसला पूरे देशभर में इन दिनों है उसके बाबजूद झारखंड के लोगों को कोई तकलीफ ना हो इसे जरूर ध्यान रखा जायेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details