रांची:मॉब लिंचिंग की घटना को लेकर सत्ता दल के विधायक इरफान अंसारी ने पिछली सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य के तत्कालीन केंद्रीय मंत्री की ओर से मॉब लिंचिंग की घटना में शामिल लोगों को माला पहनाने का काम किया जाता है. यही कारण है कि आज आपराधिक तत्वों का मनोबल बढ़ा है. उन्होंने कहा कि 1 हफ्ते के अंदर दो मॉब लिंचिंग की घटनाएं घटी हैं. ऐसा क्यों हो रहा है, इस मुद्दे को मैं सदन में उठाने का काम करूंगा.
ये भी पढ़ें-रांची पुलिस को मिली सफलता, 1.46 करोड़, 3 किलो सोना, 56 किलो चांदी के साथ लुटेरों को दबोचा