झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कुटे कोविड-19 सेंटर में पुलिस के दूसरे ब्रांच को देना पड़ेगा शुल्क, केवल रांची पुलिस के लिए रहेगा निशुल्क - कूटे कोविड सेंटर में दूसरे जिले के पुलिस कर्मियों को देना होगा फीस

रांची के कुटे की विस्थापित कॉलोनी में बने कोविड 19 सेंटर में दूसरे जिले के पुलिस कर्मियों को फीस देनी पड़ेगी. इसमें सिर्फ रांची पुलिस के लिए रहना फ्री होगा. दूसरे वाहिनी से आने वाले पुलिस कर्मियों से प्रतिदिन 170 रुपये शुल्क लिया जाएगा.

Stay free for Ranchi Police at Kute covid Center
कुटे में कोविड-19 सेंटर में दूसरे जिले के पुलिसकर्मियों को देनी पड़ेगी फीस

By

Published : Aug 21, 2020, 12:32 PM IST

Updated : Aug 21, 2020, 3:28 PM IST

रांची: राजधानी में पुलिस के लिए धुर्वा स्थित कुटे की विस्थापित कॉलोनी में बने कोविड-19 सेंटर में अब रांची जिला पुलिस के अलावा दूसरी वाहिनी और जिला के दूसरे पुलिस कर्मियों को रहने के लिए अतिरिक्त भुगतान करना होगा. इसमें अब सिर्फ रांची के पुलिस कर्मियों को ही मुफ्त में सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी.

बता दें कि कुटे स्थित कोविड-19 सेंटर को रांची पुलिस ने एचईसी की मदद से बनवाया है. इसमें इन दिनों रांची पुलिस के अलावा पुलिस की अन्य वाहिनी के पुलिसकर्मी जैसे आईआरबी, जैप और अन्य पुलिसकर्मी भी पहुंच रहे हैं. इसके बाद यह निर्णय लिया गया है कि दूसरे वाहिनी से आने वाले पुलिस कर्मियों से प्रतिदिन 170 रुपये शुल्क लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें:झारखंड में गुरुवार को मिले 517 नए मरीज, अब तक 286 लोगों की हुई मौत

सुविधा के लिए शुल्क
जानकारी के अनुसार, कोविड-19 के लगातार आ रहे मामलों की वजह से विस्थापित कॉलोनी में भी पुलिस कर्मियों की भीड़ बढ़ रही है. ऐसे में यह तय किया गया है कि बेहद कम शुल्क लेकर कोविड-19 में सुविधाओं को बढ़ाया जाएगा. यही वजह है कि दूसरी वाहिनी से आने वाले पुलिस कर्मियों के लिए शुल्क तय किया गया है. रांची में पुलिस कर्मियों के बीच कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए रांची में तीन कोविड-19 मैनेजमेंट टीम का गठन किया गया है. रांची के सीनियर एसपी सुरेंद्र झा ने इस टीम का गठन किया था. यह टीमें पुलिस कर्मियों को संक्रमण से निपटने में मदद करेंगी. टीम डॉक्टर और संबंधित विभाग से संबंध स्थापित कर काम कर रहा है.

आंकड़ा पहुंचा 3400
वहीं, पुलिस मुख्यालय के आंकड़ों के अनुसार, पुलिसकर्मियों में संक्रमण लगातार बढ़ रहा है. पूरे झारखंड में अब तक 34 सौ से अधिक पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. इनमें से सबसे ज्यादा संख्या राजधानी रांची पुलिस कर्मियों की है. राजधानी रांची में 300 से अधिक पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. बता दें कि रांची में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 5209 पहुंच गई है. वहीं, रांची में 2614 लोग कोरोना वायरस से ठीक होकर अपने घर पहुंच गए हैं. 43 लोगों की अब तक कोरोना से मौत हो गई है.

Last Updated : Aug 21, 2020, 3:28 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details