रांची: कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए जहां लोग एक दूसरे की मदद करने से बच रहे हैं, वही सरकारी कर्मचारी और पुलिसकर्मी सामाजिक सरोकार के तहत महामारी के शिकार हुए लोगों की मदद करने के लिए आगे आ रहे हैं. इसी के मद्देनजर राज्य के सबसे बड़े कोविड अस्पताल रिम्स में तैनात पुलिसकर्मी इलाज के लिए आने वाले मरीजों को राहत प्रदान करने में जुट गए हैं.
सामाजिक दायित्व निभा रहे रिम्स में तैनात पुलिसकर्मी, कोरोना मरीजों की कर रहे मदद - रांची में पुलिसकर्मियों की सराहनीय पहल
रांची में कोविड अस्पताल रिम्स में तैनात पुलिसकर्मी इलाज के लिए आने वाले मरीजों को राहत प्रदान करने में जुट गए हैं. सुरक्षा बहाल कराने के साथ-साथ बरियातू और सदर थाना की पुलिस सामाजिक सरोकार के तहत लोगों की मदद भी कर रही है.
सराहनीय पहल
रिम्स में सुरक्षा बहाल कराने के साथ-साथ बरियातू और सदर थाने की पुलिस सामाजिक सरोकार के तहत लोगों की मदद भी कर रही है. इसको लेकर सदर डीएसपी प्रभात रंजन ने बताया कि मुख्यालय से भी ये आदेश आया है कि जो लोग महामारी का शिकार होकर अस्पताल में इलाज कराने आते हैं, उनकी रिम्स में तैनात पुलिसकर्मियों मानवता के तहत मदद करें, ताकि लोगों को इस महामारी के दौर में राहत मिल सके. उन्होंने बताया कि जनसाधारण की मदद के साथ-साथ रिम्स में तैनात पुलिसकर्मियों की ड्यूटी तय कर दी गई है, ताकि कोविड एप्रोप्रियेट बिहेवियर का पालन किया जा सके.