रांचीः राजधानी रांची के पिठोरिया थाना क्षेत्र में रहने वाले एक पुलिसकर्मी की पत्नी के साथ दुष्कर्म करने के मामले में आरोपी देवी चरण राम पिता नान्हू राम ग्राम मलश्रृंग को जेल भेज दिया गया. आरोपी देवी चरण राम ने 17 मार्च की रात्रि लगभग 10 बजे महिला को घर में अकेला पाकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया.
यह भी पढ़ेंःऑनर किलिंग करने पर मृतका के मां-बाप समेत चार को फांसी की सजा
महिला के अलावा घर में केवल उसका 2 साल का बच्चा था. विरोध करने पर आरोपी ने महिला के साथ मारपीट की जिसमें उसका हाथ में फ्रैक्चर हो गया.
शोर मचाने का प्रयास करने पर आरोपी ने महिला के मुंह में कपड़ा ठूंस दिया और जबरन दुष्कर्म किया. इसी दौरान महिला का देवर अचानक घर पहुंच गया. आरोपी ने उसके साथ हाथापाई की और मौके से भाग निकला. महिला के पुलिसकर्मी पति के आने के बाद 23 मार्च को प्राथमिकी दर्ज कराई गई जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया और कोविड-19 से जांच करने के बाद उसे जेल भेज दिया.