रांची: डोरंडा कॉलेज की दो छात्राओं से गश्ती में तैनात पुलिसकर्मियों ने न सिर्फ अभद्र व्यवहार किया, बल्कि उसके साथ छेड़खानी भी की है. घटना बीते शुक्रवार देर रात मेन रोड जीईएल चर्च के समीप की है. डोरंडा थाना क्षेत्र स्थित एक लॉज में रहने वाली छात्रा ने यह आरोप लगाया है.
ये भी पढ़ें-Woman Molestation In Jamtara: निजी नर्सिंग होम में महिला से छेड़खानी, परिजनों ने किया हंगामा
क्या है पूरा मामला:छात्राओं के अनुसार बीते शुक्रवार को वह अपने दो दोस्त के साथ इंडिया-न्यूजीलैंड के बीच जेएससीए स्टेडियम में खेले गए टी-20 मैच देखने के लिए गयी थी. मैच खत्म होने के बाद वह अपने दोस्त के साथ अरगोड़ा मार्ग से होते हुए मेन रोड खाना खाने के लिए आयी. रात करीब बारह बजे जब वह अपने लॉज जाने लगी. इसी दौरान
मेन रोड स्थित जीईएल चर्च के समीप उनका एक दोस्त शौच करने के लिए रूका. छात्रा स्कूटी के पास ही खड़ी थी, तभी गश्त कर रहे पुलिसकर्मी वहां पहुंच गए, छात्रा से पूछताछ करने के बाद अभद्र व्यवहार करने लगे.
छात्रा के दोस्त ने जब विरोध किया तो पुलिसकर्मियों ने उसके दोस्त की पिटाई कर दी. आरोप है कि छात्रा के दोस्त को पुलिसकर्मियों ने जाति सूचक गाली भी दी. छात्रा को पुलिसकर्मियों ने उस लड़के के साथ घूमने से मना किया और कहा कि अगर दोबारा वह नजर आयी तो उसे जेल भेज देंगे. छात्रा ने बताया कि पुलिसकर्मियों ने उसका और उसके दोस्त का मोबाइल नंबर भी लिया, इसके बाद उन्हें छोड़ दिया.
व्हाट्सएप पर मैसेज कर कहा गूड मॉर्निंग:छात्रा ने बताया कि गश्ती में तैनात एक पुलिसकर्मी ने उनके व्हाट्सएप नंबर पर देर रात डेढ़ बजे मैसेज किया. अगले दिन सुबह उसी पुलिसकर्मी ने छात्रा को गूड मार्निंग का मैसेज किया. हालांकि छात्रा ने इसका जवाब नहीं दिया.
जांच के आदेश:छात्रा ने पुलिसकर्मियों के अभद्र व्यवहार और मारपीट की शिकायत शनिवार को ग्रामीण एसपी नौशाद आलम से की है. छात्रा ने ग्रामीण एसपी को लिखित आवेदन दिया और घटना की पूरी जानकारी दी है. ग्रामीण एसपी ने मामले की जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.