रांची: राजधानी के रांची-गुमला मुख्य मार्ग पर एक सड़क दुर्घटना हुई. इस हादसा में इटकी थाना के दो पुलिसकर्मी घायल हो गये. घायल पुलिसकर्मियों में राम प्रवेश प्रसाद और राम अवतार राम के नाम शामिल हैं.
आनन-फानन में दोनों घायल पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए रिम्स में भर्ती कराया गया, जहां गंभीर रूप से घायल एक पुलिसकर्मी राम अवतार राम की इलाज के दौरान ही मौत हो गई, जबकि दूसरा पुलिसकर्मी राम प्रवेश राम को हल्की चोट आई है. पुलिस ने ट्रक चालक धर्मेंद्र भगत और उप चालक यशवंत रहंगडाली को हिरासत में ले लिया है.