झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची में ट्रक की चपेट में आया बाइक, 1 पुलिसकर्मी की मौत, 1 घायल - रांची सड़क दुर्घटना में पुलिसकर्मी की मौत

रांची के रांची-गुमला मुख्य मार्ग पर एक सड़क दुर्घटना हुई. इस हादसा में एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई, जबकि दूसरा घायल हो गये, जिनका इलाज रिम्स में चल रहा है.

रांची सड़क दुर्घटना में पुलिसकर्मी की मौत
policeman died in road accident in Ranchi

By

Published : May 24, 2020, 1:12 PM IST

रांची: राजधानी के रांची-गुमला मुख्य मार्ग पर एक सड़क दुर्घटना हुई. इस हादसा में इटकी थाना के दो पुलिसकर्मी घायल हो गये. घायल पुलिसकर्मियों में राम प्रवेश प्रसाद और राम अवतार राम के नाम शामिल हैं.

आनन-फानन में दोनों घायल पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए रिम्स में भर्ती कराया गया, जहां गंभीर रूप से घायल एक पुलिसकर्मी राम अवतार राम की इलाज के दौरान ही मौत हो गई, जबकि दूसरा पुलिसकर्मी राम प्रवेश राम को हल्की चोट आई है. पुलिस ने ट्रक चालक धर्मेंद्र भगत और उप चालक यशवंत रहंगडाली को हिरासत में ले लिया है.

ये भी पढ़ें-मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने कोरोना योद्धाओं को किया सम्मानित, कहा- झारखंड जल्द होगा कोरोना मुक्त

जानकारी के अनुसार एक बाइक पर सवार होकर दो पुलिसकर्मी पुलिस लाईन से इटकी थाना में डियूटी के लिए आ रहे थे. इसी दौरान इटकी मोड़ के समीप मध्य प्रदेश से लाह लेकर रांची की ओर आ रही एक मालवाहक ट्रक ने बाइक को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे रामअवतार राम के सिर मे गंभीर चोट आई थी, जिससे इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details