रांची: किसी थाने में चोर बदमाश की धुनाई आम बात है लेकिन अगर थाने में पुलिस वाला ही पीट जाए तो बड़े आश्चर्य की बात है. रांची के बरियातू थाने में एक ऐसा ही मामला सामने आया है, यहां पुलिस लाइन में पोस्टेड एक पुलिसकर्मी की जमकर धुनाई हो गई. पिटाई के कारण पुलिसकर्मी पूरी तरह से घायल हो गया है.
क्या है मामला
जानकारी के अनुसार पुलिस का जवान राजेश केरकेट्टा बरियातू के डीआईजी ग्राउंड में रहता है, जबकि उसकी भांजी रिम्स में डॉक्टर है. वहीं एक बहन बीडीओ के पद पर तैनात है. सोमवार को भांजी ने अपने ही मामा पर बरियातू थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी. इसके बाद मंगलवार को दोनों पक्षों को थाने बुलाया गया था. राजेश के अनुसार हाल में ही उसकी बेटी का जन्म हुआ था और जन्म लेते ही मौत हो गई थी, जिसके बाद जवान का आरोप था कि उसकी भांजी ही उसकी बेटी की मौत की वजह है. गुस्से में आकर उसने अपनी भांजी को जान से मारने की धमकी दी थी, जिसके बाद उसकी भांजी ने बरियातू थाने में उसके खिलाफ लिखित शिकायत की थी. थाना पहुंचने के बाद दोनों के बीच एक बार फिर से कहासुनी होने लगी. इसके बाद वहां तैनात पुलिसकर्मियों ने उनका विरोध किया, तो जवान उन्हीं से उलझ गया, जिसके बाद जवान की जमकर पिटाई कर दी गई. पीएसआई अंकित कुमार की ओर से पुलिसकर्मी की पिटाई के बाद मामला गरमा गया, जिसके बाद मंगलवार को थाने में घंटों तमाशा चलता रहा है.