झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची के राधानगर में पुलिस ने मारा छापा, घर से भारी मात्रा में नशीली दवाइयां और इंजेक्शन बरामद - रांची में नशीली दवाइयों का कारोबार

राजधानी में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर पंडरा के राधा नगर इलाके में एक घर में छापेमारी की. मौके से भारी मात्रा में नशीली दवाइयां और इंजेक्शन बरामद हुई हैं.

Psychotropic drugs business in Ranchi
रांची में घर से नशीली दवाइयां बरामद

By

Published : Feb 26, 2021, 7:21 PM IST

Updated : Feb 26, 2021, 9:30 PM IST

रांची:राजधानी में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर पंडरा के राधा नगर इलाके में एक घर में छापेमारी की. मौके से भारी मात्रा में नशीली दवाइयां और इंजेक्शन बरामद हुई हैं. मौके से दो कारोबारियों को गिरफ्तार किया गया है और पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है.

देखें पूरी खबर

यह भी पढ़ें:ये महिला की मौत नहीं, दम तोड़ता सिस्टम है, खाट पर लादकर गर्भवती को अस्पताल लाया, गेट पर ही हो गई मौत

दूसरे राज्यों में भी सप्लाई करते थे नशे की दवाइयां

मिली जानकारी के मुताबिक दोनों कारोबारियों ने राधा नगर स्थित एक किराए के मकान को गोदाम बना रखा था और यहीं से दूसरे राज्यों में नशे की दवाइयां सप्लाई करते थे. छापेमारी के दौरान 100 कार्टून प्रतिबंधित सिरप, 50 कार्टून से ज्यादा टैबलेट और 50 कार्टून इंजेक्शन बरामद की गई है. पुलिस इसकी जांच कर रही है कि नशीली दवाइयों की खेप कहां से आती थी और इसका सप्लाई कहां होता था. सुखदेव नगर थाना प्रभारी ममता कुमारी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई है. पुलिस को जानकारी मिली थी कि राधा नगर में नशीली दवाइयों का कारोबार किया जा रहा है.

कारोबार के पीछे बड़े नेटवर्क की आशंका

पुलिस ने जो नशे की खेप बरामद की है उसमें जानवरों को दिया जाने वाला इंजेक्शन भी है. लेकिन, कुछ लोग इसे नशे के लिए भी इस्तेमाल करते हैं. पुलिस को शक है कि नशे के इस कारोबार के पीछे कोई बड़ा नेटवर्क है. आमतौर पर डॉक्टर के प्रिस्क्रिप्शन के बिना यह दवाइयां किसी को नहीं दी जाती है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

Last Updated : Feb 26, 2021, 9:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details