झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची: इफ्तार पार्टी की जानकारी लेने गई पुलिस टीम पर हमला , मामले की जांच जारी - रांची में पुलिस पर पत्थर से हमला

राजधानी में रातू थाना क्षेत्र के परहेपाट में पुलिस पर पत्थर से हमला किया गया, जिसमें पीसीआर-29 वाहन का शीशा क्षतिग्रस्त होने की सूचना है.

पुलिस टीम पर हमला
पुलिस टीम पर हमला

By

Published : May 16, 2020, 10:19 AM IST

रांची: राजधानी में पुलिस पर हमला करने का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार रातू थाना क्षेत्र के परहेपाट में पुलिस पर पत्थर से हमला किया गया, जिसमें पीसीआर-29 वाहन का शीशा क्षतिग्रस्त होने की सूचना है. साथ ही जवान भी मामूली रूप से घायल हुए हैं.

यह भी पढ़ेंःराज्य में शुक्रवार को मिले 12 कोरोना पॉजिटिव, झारखंड में कुल मरीजों की संख्या हुई 215

शुक्रवार को परहेपाट में इफ्तार पार्टी की सूचना पर पीसीआर पुलिस के जवान गांव गये थे. पुलिस द्वारा इफ्तार पार्टी के संबंध में जानकारी करने लगे तो ग्रामीण उग्र हो गये तथा पत्थरबाजी करने लगे. इसके बाद एएसपी के विजय शंकर सशस्त्र बल के साथ जाकर मामले को शांत कराया. घटना के बाद डीएसपी हरिश्चन्द्र सिंह सहित अन्य अधिकारी थाना पहुंचे. इस सबंध में पुलिस छानबीन कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details